कमाई तो खूब होती है लेकिन खर्च कहां करता है देश? Budget से पहले जानिए 'भारत' का पैसा आखिर जाता है कहां
Budget 2024: FY24 में जारी बजट डॉक्युमेंट्स के मुताबिक सरकार अपनी कुल कमाई का ज्यादातर हिस्सा ब्याज भुगतान पर खर्च करती है. इसके बाद टैक्स और ड्यूटीज में राज्यों के हिस्से का पेमेंट करती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई को देश का बजट पेश कर सकती हैं. 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ये पहला पूर्ण बजट है. सरकार बजट में अपने खर्चों का हिसाब देती है. दरअसल, सरकार किस स्कीम में कितने पैसे खर्च करने वाली है और किस सेक्टर को बूस्ट करने के लिए कहां इन्वेस्ट करने वाली है, इसका पूरा हिसाब होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सरकार आपके लिए कहां-कहां पैसे खर्च करती है.
कहां खर्च करती है भारत सरकार?
FY24 में जारी बजट डॉक्युमेंट्स के मुताबिक सरकार अपनी कुल कमाई का ज्यादातर हिस्सा ब्याज भुगतान पर खर्च करती है. इसके बाद टैक्स और ड्यूटीज में राज्यों के हिस्से का पेमेंट करती है. फिर सेंट्रल सेक्टर की स्कीमों पर खर्च करती है.
अब अगर इसे हम उदाहरण से समझें तो मान लेते हैं कि सरकार का कुल खर्च 1 रुपए है, तो
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्याज भुगतान (Interest Payments) 20 पैसे
टैक्स-ड्यूटी में राज्यों का हिस्सा (State's share in Tax Duty) 18 पैसे
सेंट्रल सेक्टर स्कीम (Centrol Sector Scheme) 17 पैसे
फाइनेंस कमीशन और अन्य ट्रांसफर्स (Finance Commission & other transfer) 9 पैसे
सेंट्रली स्पॉसंर्ड स्कीम (Centrally Sponsored Scheme) 9 पैसे
सब्सिडीज (Subsidies) 7 पैसे
डिफेंस (Defense) 8 पैसे
अन्य खर्च (Other Expenditure) 8 पैसे
पेंशन (Pesion) 4 पैसे
05:56 PM IST