Budget 2024: क्या होती है सब्सिडी? 1 मिनट में समझिए इसका पूरा मतलब
Budget 2024: 'जी बिजनेस' ने Budget पेश होने से पहले आम लोगों के लिए एक खास सीरीज 'बजट 1 मिनट में' शुरू की है, जिसमें बजट से जुड़े शब्दों को आसान भाषा में समझाया गया है.
Budget 2024: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को बजट पेश कर सकती हैं. 'जी बिजनेस' ने Budget पेश होने से पहले आम लोगों के लिए एक खास सीरीज 'बजट 1 मिनट में' शुरू की है, जिसमें बजट से जुड़े शब्दों को आसान भाषा में समझाया गया है. यहां समझिए सब्सिडी (Subsidy) क्या होती है.
आर्थिक रूप से कमजोर को मिलती है सब्सिडी
सब्सिडी यानि आर्थिक मदद जो सभी चाहते हैं. इसीलिए सरकार बजट में सबको सब्सिडी देती है. सब्सिडी की रकम पर आमजन को नजर रखनी चाहिए. सरकार कम या ज्यादा सब्सिडी दे रही है, इस पर बजट का आकलन होता है.
क्या चाहता है बाजार?
हालांकि बाजार यही चाहता है कि सरकार कम से कम सब्सिडी दे ताकि सरकारी खजाने पर बोझ कम पड़े. लेकिन जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या कुछ ऐसे महत्वपूर्ण उत्पाद, जिन्हें कम मूल्य पर उपलब्ध कराने की जरूरत है, वहां सरकार सब्सिडी प्रदान करती है.कौन से उत्पाद पर सब्सिडी?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सरकार फर्टिलाइजर, केरोसीन, LPG सिलेंडर, खाने-पीने की चीजों पर, कुछ मामलों में ब्याज पर सब्सिडी देती है. हालांकि सब्सिडी के आंकड़े सरकार की बैलेंसशीट पर काफी असर डालते हैं. इसी आधार पर अनुमान लगता है कि सरकार अपने वित्तीय घाटे के लक्ष्य को पूरा कर पाएगी या नहीं. बजट देखते समय इस पर जरूर नजर रखें कि सब्सिडी कहां और कितनी मिल रही है.
04:28 PM IST