Budget 2024 इंश्योरेंस सेक्टर को बड़ा बूस्ट, सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान
जुलाई के महीने में केंद्र सरकार पूर्ण बजट पेश करने वाली है. इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. माना जा रहा है कि इसमें इंश्योरेंस सेक्टर को लेकर बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये सातवां बजट होगा. इससे पहले वित्त मंत्री 5 पूर्ण और 1 अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं.
Union Budget 2024-25: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट आने वाला है. 22 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार (NDA Govt) बनने के बाद ये सरकार का पहला बजट होगा. हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये सातवां बजट होगा. इससे पहले वित्त मंत्री 5 पूर्ण और 1 अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. आगामी बजट से हर वर्ग को बड़ी उम्मीदें हैं. इस बीच सूत्रों से खबर मिली है कि इस बजट में वित्त मंत्री कोई बड़ी घोषणा कर सकती हैं.
इंश्योरेंस को लेकर हो सकते हैं बड़े ऐलान
सूत्रों के मुताबिक बजट में इंश्योरेंस कंपनियों के लिए बड़ा ऐलान संभव है. सभी बीमा कंपनियां हर तरह की पॉलिसी बेच सकेंगी. ऐसे में लाइफ इंश्योरेंस बेचने वाली कंपनियों को जनरल और लाइफ इंश्योरेंस दोनों पॉलिसी बेचने की छूट मिल सकती है. दलाव के लिए इंश्योरेंस अमेंडमेंट बिल को मंजूरी मिल सकती है. इंश्योरेंस कंपनी शुरू करने की शुरुआती पूंजी में रियायत संभव है. वहीं इंश्योरेंस अमेंडमेंट बिल में रिस्क बेस्ड सॉल्वेंसी रेश्यो तय होगा. सॉल्वेंसी जोखिम के हिसाब से तय होगी.
टैक्स बेनिफिट की उम्मीद
इसके अलावा भी आने वाले बजट से इनकम टैक्स को लेकर भी कई तरह की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. सूत्रों की मानें तो बजट में टैक्स को लेकर भी बड़ी घोषणा की जा सकती है. टैक्स छूट की सीमा (Tax exemption limit) को 5 लाख रुपए तक बढ़ाने की संभावना है. अगर ऐसा होता है, तो यह उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी जो मौजूदा समय में ऊंची टैक्स दर (Tax relief) पर भुगतान कर रहे हैं. हालांकि, ये टैक्स छूट सभी टैक्सपेयर्स (Taxpayers) पर लागू नहीं होगा. ये फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जो न्यू टैक्स रिजीम को चुनते हैं. क्योंकि, सरकार न्यू टैक्स रिजीम में ही बेसिक टैक्स छूट बढ़ाने पर विचार कर रही है.
नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ये भी कहा जा रहा है कि बजट में सरकार नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान कर सकती है. इसके अलावा घर खरीदने या बनाने पर होम लोन के ब्याज में छूट मिल सकती है. इसके अलावा होम लोन के ब्याज पर 3-6% तक की इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम की घोषणा हो सकती है. नई स्कीम में 50 लाख तक के घर पर इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम का ऐलान किया जा सकता है, इससे पहले तक 18 लाख तक के घरों पर इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम थी. इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम में घर के साइज को लेकर भी छूट संभव है. सितंबर से सरकार नई स्कीम शुरू कर सकती है.
02:08 PM IST