Budget 2023 Updates: बजट पेश होने से पहले मंदिर पहुंचे वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड, की पूजा
Budget 2023 Updates: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकलीं, उसके पहले वित्तराज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किशनराव कराड ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया.
Budget 2023 Updates: आज देश का बजट पेश होने वाला है. वित्तमंत्री से लेकर वित्त मंत्रालय के सभी मंत्री और अधिकारी आज व्यस्त हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकलीं, उसके पहले वित्तराज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किशनराव कराड ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. उनका वीडियो भी सामने आया, जिसमें वो भगवान की आरती करते नजर आए.
#WATCH | MoS Finance Dr Bhagwat Kishanrao Karad offers prayers ahead of the presentation of #UnionBudget2023 by the government pic.twitter.com/CDs5LYaf4o
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्तराज्य मंत्री ने बताया शेड्यूल
पूजा करने के बाद कराड ने मीडिया से बात की और आज दिन का शेड्यूल बताया. उन्होंने कहा कि "आज वित्तमंत्री 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी. उसके पहले उनके नेतृत्व में हम 9 बजे राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे. 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की मीटिंग होगी."
Today, the Budget will be presented before the Parliament by FM at 11 am. Before that, under her leadership, my colleague Pankaj Chaudhary & Secretary will meet the President at 9am. At 10am, under PM Modi's leadership, a cabinet meeting will be held: MoS Finance Dr Bhagwat Karad pic.twitter.com/0zAHAUIS2K
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी सुबह 8:30 के आसपास अपने आवास से नॉर्थ ब्लॉक यानी वित्त मंत्रालय के लिए निकल गई थीं. यहां से वो बजट की कॉपी लेकर राष्ट्रपति से मिलने पहुंचेंगी, जहां वो उनसे बजट पर आधिकारिक मंजूरी लेंगी और फिर संसद जाएंगी कैबिनेट मीटिंग के लिए. 10 बजे पीएम मोदी कैबिनेट की मीटिंग लेंगे, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी और फिर 11 बजे पूरे देश के सामने संसद में बजट पेश किया जाएगा.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:50 AM IST