Budget 2022: रियल एस्टेट सेक्टर की केंद्र से मांग, कहा- रेंटल इनकम पर 5 साल तक न लगे टैक्स
Budget 2022: रियल एस्टेट सेक्टर ने भी आम बजट को लेकर सरकार से मांग की है. इसने कहा है कि रेंटल हाउसिंग रिफॉर्म्स को लेकर कदम उठाए जाने चाहिए. जिससे घर खरीदकर किराए पर देने को प्रोत्साहन मिल सके.
नारेडको की स्थापना साल साल 1998 में की गई थी.
नारेडको की स्थापना साल साल 1998 में की गई थी.
Budget 2022: मंगलवार (1 फरवरी, 2022) को आम बजट पेश होने वाला है. इससे पहले तमाम सेक्टर सरकार के सामने अपनी-अपनी मांग रख रहे हैं. वहीं रियल एस्टेट सेक्टर ने भी आम बजट को लेकर सरकार से मांग की है. इसने कहा है कि रेंटल हाउसिंग रिफॉर्म्स को लेकर कदम उठाए जाने चाहिए. जिससे घर खरीदकर किराए पर देने को प्रोत्साहन मिल सके.
रियल एस्टेट सेक्टर ने की मांग
नारेडको (National Real Estate Development Council) के वाइस चेयरमैन और हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी ने इसे लेकर सरकार से मांग की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, घर बनने के बाद पहले 5 साल तक रेंटल इनकम पर टैक्स नहीं लगाया जाना चाहिए. इससे प्रॉपर्टी खरीदकर उसे रेंट पर देने वालों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि रेंटल हाउसिंग में सुधार के लिए ये जरूरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है नारेडको?
नेशनल रियल स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) की स्थापना साल 1998 में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की अगुआई में एक ऑटोनॉमस सेल्फ-रेगुलेटरी निकाय के रूप में की गई थी. यह रियल एस्टेट और हाउसिंग इंड्रस्ट्री के लिये एक सर्वोच्च राष्ट्रीय निकाय है. नारेडको एक ऐसे प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करता है, जहां सरकार, उद्योग और जनता द्वारा विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाती है. वहीं उनका समाधान खोजने की भी कोशिश की जाती है.
05:36 PM IST