BUDGET 2019 : करदाता रहे खाली हाथ, महंगाई की भी पड़ेगी मार
Budget 2019 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार-2.0 का पहला बजट पेश कर दिया है. पूरे बजट में नौकरीपेशा, घरेलू महिलाओं समेत तमाम करदाता के लिए कोई उल्लेखनीय ऐलान नहीं हुआ. कारोबारी जगत को जरूर राहत मिली है. साथ ही वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल बढ़ाने के लिए ब्याज में छूट का प्रस्ताव जरूर किया है.
Budget 2019 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार-2.0 का पहला बजट पेश कर दिया है. पूरे बजट में नौकरीपेशा, घरेलू महिलाओं समेत तमाम करदाता के लिए कोई उल्लेखनीय ऐलान नहीं हुआ. कारोबारी जगत को जरूर राहत मिली है. साथ ही वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल बढ़ाने के लिए ब्याज में छूट का प्रस्ताव जरूर किया है.
पूरे बजट में सरकार का फोकस गांव, गरीब और किसान ही दिखा. रीयल एस्टेट क्षेत्र को बूस्टर देने के लिए सस्ते और अफोर्डेबल मकानों पर ब्याज छूट बढ़ाई गई है. जानकारों की मानें तो इससे रीयल एस्टेट क्षेत्र में सेल बढ़ सकती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि गांव, गरीब, किसान पर सरकार का खास फोकस रहेगा. हमारा किसानों की आय दोगुना करने का प्लान है. 2022 तक हर ग्रामीण परिवार को गैस और बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएंगे. कर्ज लेकर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर ब्याज पर डेढ़ लाख रुपए की छूट मिलेगी.
Budget 2019 : वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि सस्ते घरों के लिए ब्याज पर 1.5 लाख रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी. साथ ही अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए 3.5 लाख रुपए की छूट होगी.
Budget 2019 : उन्होंने कहा कि परचेजिंग पावर के हिसाब से भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है. हमने 5 साल में 1 लाख करोड़ डॉलर इकोनॉमी में जोड़े हें. साथ ही इंफ्रा, डिजिटल इकोनॉमी पर ज्यादा निवेश की जरूरत पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान पर खास फोकस रहेगा. किसानों की आय दोगुना करने का प्लान है.
जी बिजनेस पर बजट की LIVE Streaming देखें यहां
10.26 बजे
कैबिनेट बैठक जारी. बजट डॉक्युमेंट पर चर्चा. 11 बजे लोकसभा का सत्र शुरू होगा.
10.14 बजे
आम बजट 2019: पूरे साल के लिए नहीं होगा ये बजट, जानिए कब तक के लिए मिलेंगे पैसे
10.05 बजे
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने संकेत दिया है कि इस बार बजट भारतीय परंपरा के अनुसार पेश होगा. अब अंग्रेजों के ब्रीफकेस में बजट पेश करने की परंपरा खत्म होगी.
Budget 2019: निर्मला सीतारमण ने बदली परिपाटी, ब्रीफकेस की जगह लाल रंग के बैग में लाईं बजट दस्तावेज09.47 बजे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी. इसे 'जी बिजनेस' चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. साथ ही जी बिजनेस की वेबसाइट Zeebiz.com पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
Budget 2019: बजट में उपभोक्ताओं को मिल सकती है होम इंश्योरेंस से जुड़ी बड़ी राहत
09.33 बजे
Budget Expectations : किसान सम्मान निधि की रकम ₹6000 से बढ़ सकती है..
09.29 बजे
Budget 2019: हेल्थ केयर सेक्टर पर बजट में किया जाएगा फोकस, बढ़ सकता है आवंटन
09.23 बजे
सेंसेक्स ने 11 जून के बाद फिर 40 हजार का स्तर टच किया. बाजार की मजबूत शुरुआत, निफ्टी 11,966 सेंसेक्स 39,952 पर खुले.
09.16 बजे
वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर केंद्रीय बजट की कॉपी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सौंपी.
Budget 2019 का यहां मिलेगा पूरा ब्योरा, हर पल का विश्लेषण. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी. इसे 'जी बिजनेस' चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. साथ ही जी बिजनेस की वेबसाइट Zeebiz.com पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
07.35 बजे
सूत्रों की मानें तो किसानों को खास तोहफे का भी ऐलान हो सकता है. किसान सम्मान निधि की रकम दोगुनी हो सकती है.
07.26 बजे
बजट ब्रीफकेस शोकेस के बाद वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से संसद में बजट पेश करने की मंजूरी लेंगी.
07.08 बजे
वित्त मंत्री कुछ ही देर में अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकलेंगी. वहां बजट डॉक्युमेंट का शोकेस होगा. यह परंपरा है. हर साल बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री बजट ब्रीफकेस का शोकेस करते हैं.
07.05 बजे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह पहला बजट हैैै. उन्होंने विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों से रायशुमारी के बाद यह बजट तैयार किया है.
टैक्स पेयर को उम्मीद
बजट से टैक्सपेयर को उम्मीद है कि टैक्स छूट बढ़ाई जाए, टैक्स स्लैब बदले, सेक्शन 80C की लिमिट बढ़े, LTCG टैक्स हटे, निवेश पर ज्यादा टैक्स छूट मिले, होम लोन का बोझ कम हो, कॉरपोरेट टैक्स घटाया जाए और कारोबार करना आसान बनाया जाए.
80C की निवेश पर छूट सीमा बढ़ेगी
सूत्रों के मुताबिक, सरकार टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. सूत्रों की मानें तो सरकार आयकर अधिनियम के सेक्शन 80C की निवेश पर छूट सीमा को बढ़ा सकती है. अभी तक 80C के तहत 1 लाख 50 हजार रुपए के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है. इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपए किया जा सकता है.
रेलवे की सौगात
इस बजट 2019 में ट्रेनों की गति और बढ़ाने की बड़ी घोषणा हो सकती है. दरअसल, Railway मिनिस्ट्री 'मिशन रफ्तार' के तहत रेलगाड़ियों की गति को बढ़ाने पर काम कर रही है. रेलवे का प्रयास है कि प्रमुख रेल मार्गों पर रेलगाड़ियों की गति को 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाया जाए. बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए अच्छा पैसा दिए जाने की उम्मीद है.