इस निवेश योजना को ELSS फॉर्मेट में लाएगी मोदी सरकार, आपको क्या मिलेगा फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में CPSE ETF को भी ELSS की तर्ज पर लाने की घोषणा की है.
CPSE ETFs को ELSS के फॉर्मैट में लाया जाएगा.
CPSE ETFs को ELSS के फॉर्मैट में लाया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में CPSE ETF को भी ELSS की तर्ज पर लाने की घोषणा की है. बजट में जब से इसकी घोषणा हुई है, लोग CPSE ETF के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गए हैं. मनी गुरू की इस स्पेशल पेशकश में हम CPSE ETF के बारे में हर बात जानेंगे. क्या है CPSE ETF? CPSE ETF में कैसे निवेश करें? इनमें निवेश करना है कितना फायदेमंद? यहां इन सब सवालों का जवाब दे रहे हैं 'हम फौजी' इनिशिएटिव के CEO रिटायर्ड कर्नल संजीव गोविला.
बजट में CPSE ETF को लेकर घोषणा -
1. CPSE ETFs को ELSS के फॉर्मैट में लाया जाएगा.
2. ELSS यानि इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम.
3. ELSS में निवेश पर सेक्शन 80C के तहत छूट मिलती है.
4. सेक्शन 80C के तहत `1.5 लाख तक की छूट मिलती है.
5. CPSE ETF भारत सरकार जारी करती है.
#LIVE | क्या होता है CPSE ETF, कैसे करें इसमें निवेश? जानें #MoneyGuru में @pallavi_nagpal के साथ। https://t.co/6RV3x6xHSZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 10, 2019
क्या है CPSE ETF?
1. CPSE यानि सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज.
2. ETF यानि एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स.
3. केंद्र सरकार विनिवेश की खातिर CPSE ETF लाई थी.
4. CPSE ETF 2014 में लाया गया था.
5. CPSEs सरकार की हिस्सेदारी के विनिवेश की खातिर लाया गया.
6. NTPC, कोल इंडिया, IOC, ONGC, REC CPSEs हैं.
TRENDING NOW
CPSE ETF में टैक्स छूट
1. ETF जो CPSEs में निवेश करते हैं.
2. बजट में टैक्स छूट का प्रावधान किया गया है.
3. ELSS की तर्ज पर ही टैक्स छूट दी गई है.
4. छूट का लाभ सेक्शन 80C के तहत मिलेगा.
5. 80C के तहत 1.5 लाख तक की टैक्स छूट है.
CPSE ETF में लॉक-इन पीरियड
1. बजट में लॉक-इन पीरियड को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
2. बजट में CPSE ETF को ELSS की तर्ज पर रखा है.
3. ELSS में 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है.
4. ऐसे में CPSE ETF में 3 साल का लॉक-इन पीरियड संभव.
CPSE ETF से कितना रिटर्न?
1. CPSE ETF ने 7.94% रिटर्न दिया है.
2. लॉन्च से लेकर अब तक का है ये रिटर्न.
3. पिछले 3 साल में 6.81% वापस आया है.
CPSE ETF ELSS से अलग कैसे?
1. ELSS आम तौर पर मल्टी कैप फंड्स होते हैं.
2. लार्ज कैप की तरफ ज्यादा झुकाव होता है.
3. CPSE ETF पब्लिक सेक्टर थीम फंड हैं.
4. CPSE ETF का एनर्जी सेक्टर में ज्यादा निवेश.
5. सरकारी कंपनियों में निवेश से ज्यादा सुरक्षा भी साथ.
CPSE ETF किन निवेशकों के लिए?
1. CPSE ETF का निवेश ज्यादा एनर्जी सेक्टर में होता है.
2. निवेशक जो इक्विटी और एनर्जी सेक्टर में निवेश में सहज.
3. तीन साल का लॉक-इन पीरियड रखने में सहज हैं.
4. ऐसे में आप इन ETF में निवेश कर सकते हैं.
निवेशकों का पैसा कितना सुरक्षित?
1. ELSS की तुलना में ज्यादा जोखिम है.
2. सरकारी कंपनियों में निवेश का फायदा है.
3. CPSE में निवेश से सुरक्षा भी साथ है.
06:44 PM IST