क्या है आम बजट का इतिहास? यहां जानिए बजट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार बजट पेश करेंगी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद वह दूसरी महिला हैं, जो बजट पेश करेंगी.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट अब से कुछ ही देर में पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार बजट पेश करेंगी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद वह दूसरी महिला हैं, जो बजट पेश करेंगी. हालांकि, बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली पहली महिला हैं. इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते अतिरिक्त प्रभार के तहत बजट पेश किया था.
आम बजट का इतिहास
- वार्षिक वित्त रिपोर्ट को 'आम बजट' कहा जाता है.
- संविधान के ‘अनुच्छेद 112’ में आय-व्यय का लेखा-जोखा है.
- भारत में पहला बजट 7 अप्रैल 1860 को पेश किया गया था.
- ब्रिटिश सरकार के वित्त मंत्री जेम्स विल्सन ने बजट पेश किया था.
- आरके षणमुखम चेट्टी आजादी के बाद पहले वित्तमंत्री बने.
- आरके षणमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को बजट पेश किया था.
- संविधान गठन के बाद पहला बजट 28 फरवरी 1950 को पेश हुआ था.
बजट निर्माण की प्रमुख एजेंसियां
योजना आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, प्रशासनिक मंत्रालय, वित्त मंत्रालय
कैसे तैयार होता है बजट?
- वित्त मंत्रालय, नीति आयोग और दूसरे मंत्रालय बजट तैयार करते हैं.
- वित्त मंत्रालय खर्च के आधार पर गाइडलाइन जारी करता है.
- अलग-अलग विभागों के बीच फंड देने को लेकर चर्चा होती है.
- बजट बनने की प्रक्रिया सामान्य रुप से सितंबर से शुरू हो जाती है.
- किस विभाग को कितनी रकम मिले वित्त मंत्रालय ब्लूप्रिंट बनाता है.
- अक्टूबर-नवंबर के दौरान अन्य मंत्रालयों के साथ बैठक होती है.
बजट से जुड़े रोचक तथ्य
- वित्तमंत्री का भाषण सबसे सुरक्षित दस्तावेज होता है.
- बजट से दो दिन पहले छपने के लिए भेजा जाता है.
- वित्त मंत्रालय के सभी अफसर, कर्मचारी दफ्तर में ही रहते हैं.
- स्टाफ को परिवार से भी बातचीत की इजाजत नहीं रहती है.
- बजट से जुड़े लोग और प्रकाशन पर कड़ी नज़र रखी जाती है.
बजट तैयारी और 'हलवे की रस्म'
- वित्त मंत्रालय में हलवा खाने की रस्म निभाई जाती है.
- दस्तावेजों की छपाई प्रक्रिया शुरू होने से पहले की रस्म.
- वित्त मंत्री अधिकारियों, कर्मचारियों को हलवा बांटते हैं.
- हलवे की रस्म के बाद से बजट पेश होने तक बाहरी संपर्क नहीं.
- बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्रालय से बाहर निकलते हैं.
बजट दस्तावेज को मंजूरी कौन देता है?
- वित्त मंत्री को बजट की पहली ड्राफ्ट कॉपी दी जाती है.
- बजट ड्राफ्ट पेपर नीले रंग का होता है.
- बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति की अनुमति ली जाती है.
- राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद मंत्रिमंडल के सामने रखा जाता है.
- मंजूरी के बाद संसद के दोनों सदनों में पेश किया जाता है.
- आम बजट दो हिस्सों में बंटा होता है.
- पहले हिस्से में आर्थिक सर्वे और नीतियों का ब्योरा होता है.
- दूसरे हिस्से में प्रत्यक्ष और परोक्ष कर के प्रस्ताव रखे जाते हैं.