Budget 2019 Live Announcement: किसानों के लिए हुए कई ऐलान, यहां जानिए अब तक हुई घोषणाएं
देशभर के किसानों को बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा तोहफा दिया है. किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना से सालाना 6000 रुपए की मदद की जाएगी.
देशभर के किसानों को बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा तोहफा दिया है. किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना से सालाना 6000 रुपए की मदद की जाएगी. यह पैसा उन्हें तीन किस्तों में दिया जाएगा. 2000 रुपए की तीन किस्त में किसानों को पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. पहली किस्त के लिए मोदी सरकार जल्द ही सूची तैयार करके सीधे किसानों के खाते में पैसा डालेगी. इस पूरे प्रोग्राम की फंडिंग भारत सरकार करेगी. सरकार ने इसे किसान सम्मान निधी का नाम दिया है.
11:35 AM: छूट की सीमा बढ़ाई (ज़ी बिजनेस की खबर पर मुहर)
सरकारी कर्मचारियों की (एनपीएस) पेंशन स्कीम को आसान किया
2 % परसेंट अतरिक्त छूट के साथ इंट्रस्ट सबवेंशन स्कीम की समय सीमा भी बढ़ाई गई
11:30 AM: PM किसान निधि के लिए पैकेज
पीएम किसान निधी के लिए 75,000 करोड़ का पैकेज
गौमाता के सम्मान के लिए गोकुल योजना का व्यय बढ़ाया
सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा
आपदा की सूरत में फसल में ब्याज पर 5 फीसदी की छूट
सरकार ने पशुपालन और मछली पालन करने वाले किसानों को किसान क्रेडिट के कार्ड के तहत लोन छूट की सीमा बढ़ाई (ज़ी बिजनेस की खबर पर मुहर)
11:20 AM: किसानों को तोहफा
- किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद
- 12 करोड़ किसानों को सीधे खाते में मिलेगा पैसा
- 1 दिसंबर 2018 से योजना को लागू किया गया
- तीन किस्तों में किसानों को पैसा दिया जाएगा
- पहली किस्त के लिए जल्द सूची बनाकर पैसे खाते में डाल जाएंगे
- 2000 रुपए की तीन किस्त में पैसा दिया जाएगा
- भारत सरकार इसके लिए फंड करेगी
- सरकार ने इसे किसान सम्मान निधि का नाम दिया
11:15 AM: हरियाणा को मिलेगा AIIMS का तोहफा
पीयूष गोयल ने ऐलान किया कि हरियाणा में जल्द ही 22वें AIIMS का फायदा मिलेगा. पीयूष गोयल के मुताबिक, वर्ष 2014-19 तक 21 नए AIIMS शुरू किए गए.