कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को लोकसभा में बजट 2019-20 पेश किया. उन्‍होंने बजट भाषण की शुरुआत देश की अर्थव्‍यवस्‍था में दिनों दिन आती तेजी से की. गोयल ने कहा कि 2020 तक देश के हर घर में बिजली पहुंच जाएगी. जानिए बजट भाषण की 10 खास बातें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

> भारत उन्‍नति की तरफ बढ़ रहा है. लोगों को 2022 तक अच्‍छी जिंदगी मिलेगी. उस साल हम आजादी के 75वें वर्ष में होंगे.

> किसान की आय दोगुनी हो चुकेगी. हर घर में शौचालय और बिजली पहुंच चुकी होगी.

> भ्रष्‍टाचार, भाई-भतीजावाद खत्‍म हो चुकेगा.

> हमारी अर्थव्‍यवस्‍था सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली बन गई है.

> GDP ग्रोथ सभी तत्‍कालीन सरकारों में सबसे अधिक रही है.

> हमारी इकोनॉमी सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है. और दुनिया की 6ठी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन गई है.

> हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी.

> दिसंबर 2018 में महंगाई 2 फीसदी के आसपास आ गई थी.

> महंगाई पर लगाम से हर परिवार का 40% बजट सुधरा है.

> 2009 से 2014 के बीच महंगाई की दर 10 फीसदी के आसपास बनी रही लेकिन हमारी मोदी सरकार के कार्यकाल में यह दहाई से इकाई अंक में आ गई.

> हम फिस्‍कल डेफिसिट को घटाकर 3.4 फीसदी पर ले आए हैं.

> बैंकिंग रिफॉर्म के लिए हमने कई कदम उठाए हैं ताकि बैंकिंग प्रणाली को पारदर्शी और साफ सुथरा बनाया जा सके.

> बीते 5 साल में FDI बढ़कर 239 अरब डॉलर हो गया है.

> मोदी सरकार ने ऐसी व्‍यवस्‍था बनाई है जिससे FDI खुदबखुद चलकर भारत में आ रहा है.

> मनरेगा में 2019-20 के लिए बजट आवंटन बढ़ाकर 60 हजार करोड़ रुपए हो गया है.

> आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए मोदी सरकार ने कई प्रयास किए हैं. उन्‍हें नौकरी व शिक्षा में आरक्षण दिया गया है.

> देश की मैक्रो-इकोनॉमिक स्‍टेबिलिटी अपने सबसे बेहतरीन चरण में है.

> बजट में हरियाणा को तोहफा, वहां देश का 22वां AIMS खुलेगा

> देश की आर्थिक विकास दर 1991 के बाद सबसे ऊंचे स्‍तर पर है.

> गरीब लोगों के लिए किफायती दरों पर भोजन उपलब्‍ध कराने के लिए 1,70,000 करोड़ रुपए खर्च हुए.

> गांव में सड़क के निर्माण की गति मोदी सरकार के कार्यकाल में तिगुनी हो चुकी है.

> 2014-18 के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.53 करोड़ घर बने.

> दुनिया की सबसे बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य योजना-आयुष्‍मान भारत शुरू की गई, जिससे लगभग 50 करोड़ लोगों को मेडिकल केयर मिलेगी. इससे गरीब परिवरों के करीब 3000 करोड़ रुपए बचेंगे.

> किसानों की आय व उनकी अवस्‍था में सुधार के लिए मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला किया है. इसके तहत 22 फसलों को MSP डेढ़ गुना बढ़ाया गया है.

> गरीब व सीमांत किसानों के एश्‍योर्ड इनकम सपोर्ट के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि प्रदान की गई है.

> प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के तहत हर किसान परिवार को सालाना 6 हजार रुपए मिलेंगे. ये रकम तीन किश्‍तों में मिलेगी. इसे सीधे किसान के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. इस रकम के ह‍कदार वे किसान होंगे जिनके पास 2 हेक्‍टेयर से छोटा खेत है.

> इस निधि से करीब 12 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे. इस पर सरकारी खजाने पर करीब 75 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा.

> पशुपालन और मत्‍सय उद्योग से जुड़े किसानों को ब्‍याज में दो फीसदी रियायत मिलेगी.

> प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे किसानों को ब्‍याज में दो फीसदी की रियायत और लोन के टाइमली पेमेंट पर 3 फीसदी ब्‍याज रियायत मिलेगी.

> मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की नई पेंशन योजना (NPS) में अपना योगदान बढ़ाकर 14 फीसदी कर चुकी है.

> इसी तरह ग्रेच्‍युटी लिमिट भी बढ़ाकर 10 से 30 लाख रुपए कर दी गई है.

> प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना नाम की पेंशन स्‍कीम शुरू की गई है, जिसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिक लाभान्वित होंगे.

> इसके तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी.

> इस योजना से 10 करोड़ श्रमिक लाभान्वित होंगे. यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी पेंशन योजना बन सकती है.

> उज्‍ज्‍वला योजना के तहत 8 करोड़ परिवारों को LPG कनेक्‍शन बांटे जाएंगे. वहीं 6 करोड़ घरों को ये बांटे जा चुके हैं.

> सैनिकों को दिए जाने वाला बोनस 3500 से बढ़ाकर 7,000 रुपये किया

> पिछले 5 साल में कामधारों का वेतन 42% बढ़ा

> मोदी सरकार के अथक प्रयास से देश का युवा अब नौकरी नहीं ढूंढ़ता बल्कि खुद नौकरी देने वाला बन गया है.

> स्‍टार्टअप शुरू करने के मामले में भारत दूसरा सबसे बड़ा हब बन गया है.

> सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन बीते 40 साल से पेंडिंग थी. इसके लिए 35 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. 

> मिलिट्री सर्विस पे में खासी बढ़ोतरी की गई है.

> 2019-20 का रक्षा बजट 3 लाख करोड़ रुपए का होगा.

> देश में रेलवे की कोई भी क्रॉसिंग मानवरहित नहीं रह गई है.

> हाईवे बनाने के मामले में भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है. रोजाना 27 किमी हाईवे का निर्माण हो रहा है.

> नॉर्थ ईस्‍ट रीजन के लिए अलोकेशन इस साल बढ़कर 59166 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. यह बीते साल से 21 फीसदी ज्‍यादा है.

> भारत में कॉल और डाटा दरें दुनिया में सबसे सस्‍ती हैं.

> हम गांवों को डिजिटल में बदलने के लिए डिजिटल ढांचे को मजबूत कर रहे हैं.

> बीते 5 साल में 34 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं.

> मोदी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि गरीब और मिडल क्‍लास को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिले. पूरे देश में UIDAI को एकसाथ लागू किया गया है.

> फिल्‍म बनाने के लिए सिंगल विंडो क्‍लीयरेंस दिया गया है. फिल्‍म पाइरेसी रोकने के लिए सिनेमेटोग्राफी एक्‍ट में नया प्रावधान किया जाएगा.

> सभी IT रिटर्न का असेसमेंट और वेरिफिकेशन अब इलेक्‍ट्रॉनिकली होता है. यह नए टैक्‍स सिस्‍टम के प्रभाव में आने से संभव हुआ है.

> डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन 2014 के 6.38 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 12 लाख करोड़ हो गया है. टैक्‍स बेस 3.79 करोड़ से 6.85 करोड़ हो गया है.

> GST सबसे बड़ा टैक्‍स रिफॉर्म साबित हुआ है. अंतर राज्‍यीय ट्रांसपोर्ट ई-वे बिल आने से फास्‍ट हो गया है.

> GST की दरें लगातार घटाई जा रही हैं, जिससे 80 हजार करोड़ ग्राहकों को फायदा हुआ है. गरीब और मध्‍यम वर्ग के परिवारों के उपभोग की ज्‍यादातर वस्‍तुएं 0%-5% के टैक्‍स स्‍लैब में आ चुकी है.

> 5 करोड़ रुपए के एनुअल टर्नओवर वाले बिजनेस को 1 तिमाही में रिटर्न फाइल करने की अनुमति दी गई है. इस दायरे में 90 फीसदी GST पेयर आते हैं.

> जनवरी 2019 में GST वसूली 1 लाख करोड़ रुपए का स्‍तर पार कर गई.

> काले धन को रोकने के लिए उपाय किए गए, जिससे 1.3 लाख करोड़ रुपए की ब्‍लैक मनी पकड़ी गई.

> 3.38 लाख फर्जी कंपनियों को डिरजिस्‍टर किया गया.

> 2017-18 में डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन 18 फीसदी बढ़ गया, इससे करीब 1.06 करोड़ लोग टैक्‍स दायरे में आए.

> 1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने पहली बार रिटर्न फाइल किया.

> भारत अगले 5 साल में 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बन जाएगा.

> मोदी सरकार की आकांक्षा है कि भारत को 8 साल में 10 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बना दिया जाए.

> गांव में औद्योगिकीकरण तेज करने के लिए आधुनिक उद्योग तकनीक का इस्‍तेमाल होगा.

> हम नदियों को स्‍वच्‍छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मोदी सरकार सभी भारतीयों को पीने का साफ पानी उपलब्‍ध कराएगी.

> 2022 तक हमारी योजना भारतीय अंतरिक्ष यात्री को स्‍पेस में भेजने की है.

> हम आर्गेनिक फूड पर ज्‍यादा फोकस करेंगे. सभी भारतीयों की सेहत अच्‍छी रखने के उपाय किए जाएंगे.