Budget 2019 : डिफेंस सेक्टर का यह शेयर जो देगा आपको बेहतरीन रिटर्न
वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट 5 जुलाई को पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी. 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम ने बजट पेश होने से पहले निवेशकों के लिए ऐसा शेयर ढूंढा है, जिसमें निवेश से रिटर्न काफी अच्छा आएगा.
वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट 5 जुलाई को पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी. 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम ने बजट पेश होने से पहले निवेशकों के लिए ऐसा शेयर ढूंढा है, जिसमें निवेश से रिटर्न काफी अच्छा आएगा.
रिसर्च टीम के सदस्य रजत देवगन ने बताया कि वित्तीय बजट में कुछ विभागों के लिए भारी भरकम आवंटन होता है. इनमें 1 सेक्टर है रक्षा विभाग. अंतरिम बजट में सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक का आवंटन किया था. इतनी बड़ी राशि के आवंटन से साफ है कि सरकार का जोर इस क्षेत्र पर रहेगा. ऐसे में निवेशकों को सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स पर फोकस करना चाहिए.
क्या बनाती है कंपनी
कंपनी एयर गाइडेड मिसाइल, एंटी टैंक मिसाइल और लॉन्चर बनाती है. कंपनी को सेना से बड़ा ठेका मिलता है. कंपनी की आय में 98 फीसदी योगदान सेना की ओर से है. कंपनी के शेयर ने 428 रुपए का हाई बनाया था, जो 22 फीसदी नीचे है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.
कंपनी की आय में गिरावट
कंपनी की आय में वित्त वर्ष 2015 से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि वित्त वर्ष 2018-19 में इसमें गिरावट देखने को मिली है. कंपनी को FY 15 में 2730 करोड़ रुपए की आय हुई थी. वहीं वित्त वर्ष 2016, 2017 और 2018 में बढ़ोतरी के साथ क्रमश: 4160 करोड़ रुपए, 4886 करोड़ रुपए और 4587 करोड़ रुपए थी. आय में वित्त वर्ष 2019 में गिरावट आई और यह 3070 करोड़ रुपए हो गई. रजत ने बताया कि बजट में रक्षा क्षेत्र को लेकर कोई भी घोषणा होती है तो इससे स्टॉक बढ़ेगा.
क्या है ऑर्डर बुक
कंपनी की ऑर्डर बुक 14830 करोड़ रुपए की है. यह वित्त वर्ष 2019 की आय का 3.7 गुना है.