Loan Waiver: असम सरकार ने 2.23 लाख महिलाओं को दिया तोहफा, माफ होगा माइक्रो फाइनेंस लोन, फिर ले सकेंगी नया कर्ज
Loan Waiver Scheme: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने राज्य की महिलाओं द्वारा लिए गए माइक्रो फाइनेंस लोन को माफ करने की योजना के तीसरे चरण की शुरुआत की. इससे 2.23 लाख कर्जदार लाभान्वित होंगे.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Loan Waiver Scheme: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने राज्य की महिलाओं द्वारा लिए गए माइक्रो फाइनेंस लोन को माफ करने की योजना के तीसरे चरण की शुरुआत की. इससे 2.23 लाख कर्जदार लाभान्वित होंगे.
291 करोड़ रुपये की कुल राहत लागत
असम माइक्रो फाइनेंस इन्सेंटिंव और रिलीफ स्कीम योजना 2021 (AMFIRS) के इस चरण के के तहत जिन कर्जदारों के लोन खाते नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) में बदल गए हैं, उन्हें 25,000 रुपये तक की बकाया मूल राशि की पेशकश की जाएगी. शर्मा ने कहा, इस श्रेणी के तहत 291 करोड़ रुपये की कुल राहत लागत के साथ राज्य की महिलाएं एक बार फिर नए लोन प्राप्त कर सकेंगी.
ये भी पढ़ें- टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा अपडेट, अटक गया है IT Refund तो फटाफट करें ये काम, जल्द मिल जाएगा रिफंड
2,22,949 कर्जदारों को होगा फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 2,22,949 कर्जदारों को इस योजना से लाभ होगा. लेंडर्स संस्थाएं इन महिलाओं का ब्याज और जुर्माना माफ कर देंगी और उन्हें तुरंत ‘कोई बकाया नहीं’ प्रमाण पत्र देंगी.
मुख्यमंत्री ने श्रेणी-3 राहत उपायों के तहत ब्याज आय में लगभग 300 करोड़ रुपये माफ करने पर सहमत होने के लिए माइक्रो फाइनेंस संस्थानों के प्रति अपना आभार जताया. साथ ही उन्होंने लाभार्थियों से उधार ली गई राशि समय पर चुकाई की अपील भी की.
09:37 PM IST