आम आदमी की थाली से गायब नहीं होगी दाल, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
Pulses Price Hike: सरकार ने कहा है कि किसी भी कीमत पर दाम के दाम नहीं बढ़ेंगे. दालों की कमी नहीं होगी. सरकार ने सभी इम्पोर्टर्स, मिलर्स, स्टॉकिस्ट को अनिवार्य डिस्क्लोजर के लिए कहा है.
जमाखोरी पर Essential Commodities Act के तहत कार्रवाई हो सकती है. (Image- Pixabay)
जमाखोरी पर Essential Commodities Act के तहत कार्रवाई हो सकती है. (Image- Pixabay)
Pulses Price Hike: गेहूं के बाद दाल की कीमतों में उछाल ने आम आदमी के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. आम आदमी की थाली से कहीं दाल गायब न हो जाए, इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. ज़ी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि किसी भी कीमत पर दाम के दाम नहीं बढ़ेंगे. दालों की कमी नहीं होगी.
दाल की कीमत घटी
उपभोक्ता मामले के सचिव ने कहा है कि पिछले 3-4 दिनों में दाल की कीमत घटी है. सरकार ने सभी इम्पोर्टर्स, मिलर्स, स्टॉकिस्ट (Stockists) को अनिवार्य डिस्क्लोजर के लिए कहा है. इसके अलावा सरकार ने बड़े रिटेलर्स- डीमार्ट, रिलायंस, पतंजलि Spencer's और EasyDay को मार्जिन नियंत्रण के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी! एक हफ्ते के अंदर खाते में आएगा बकाया पैसा, जानिए पूरी डीटेल
अगले हफ्ते फिर होगी समीक्षा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
दाल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए आगे भी एक्शन जारी रहेगा. सिर्फ तूर नहीं चना, उड़द, मूंग और अन्य दाल पर भी सरकार की नजर है. कई देशों से इम्पोर्ट होगा. स्टॉक और दाम दोनों नियंत्रण में रखने का प्रयास जारी है. जमाखोरी पर Essential Commodities Act के तहत कार्रवाई हो सकती है. कमिटी अगले हफ्ते फिर समीक्षा करेगी.
ये भी पढ़ें- MNC की नौकरी छोड़ इसे बनाया कमाई का जरिया, अब हो रही है लाखों की कमाई
केंद्र सरकार ने दाल के स्टॉक की समीक्षा करने को कहा गया. राज्यों को स्टॉक डिक्लेरेशन पोर्टल पर Registered Entities की संख्या बढ़ाने पर जोर देने के लिए कहा गया. इसके अलावा राज्य सरकारें स्टॉक डिस्क्लोजर को वेरिफाई भी करेगी. कितना आयात किया जा रहा है, इसपर भी नजर रहेगी. सप्लाई में दिक्कत ना हो और कीमत कंट्रोल में रहे, इसके लिए उपभोक्ता मामलों के सचिव ने आयातक, IGPA, OATA, म्यांमार और ऑल इंडिया दाल मिलर्स एसोसिएशन (All India Dal Millers Association) के साथ बैठक की. सभी से पारदर्शिता के साथ डिस्क्लोजर करने को कहा गया.
आम जनता को दाल की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए घरेलू बाजार में पर्याप्त स्टॉक बनाकर रखने को कहा गया. किल्लत पैदा करने के लिए होर्डिंग नहीं करने की अपील की गई.
ये भी पढ़ें- बकरी पालन ने बदली इस शख्स की किस्मत, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद खड़ा कर दिया ₹10 लाख का बिजनेस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:48 PM IST