गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी! एक हफ्ते के अंदर खाते में आएगा बकाया पैसा, जानिए पूरी डीटेल
Sugarcane Farmers: राज्य की 105 चीनी मिलों में गन्ना किसानों (sugarcane farmers) को 10 दिन के भीतर भुगतान मिल रहा है. इस सीजन में 930 करोड़ टन गन्ने की पेराई के मुकाबले 31 मार्च तक किसानों को 21,620 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
अब तक 2.04 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. (Image- Pixabay)
अब तक 2.04 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. (Image- Pixabay)
Sugarcane Farmers: उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर है. राज्य के गन्ना किसानों को बकाया पैसा का जल्द भुगतान होगा. उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मामलों के मंत्री (Minister for Sugarcane Development and Sugar Mills) लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार (Uttar Pradesh government) अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए गन्ना किसानों का भुगतान एक हफ्ते के भीतर चीनी मिलों से सुनिश्चित करने की दिशा में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है
10 दिन के भीतर किसानों को किया जा रहा है भुगतान
उन्होंने कहा, वर्तमान में राज्य की 105 चीनी मिलों में गन्ना किसानों (sugarcane farmers) को 10 दिन के भीतर भुगतान मिल रहा है. उन्होंने विपक्षी दलों की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों के दौरान गन्ना किसानों का जल्द भुगतान सुनिश्चित करना एक कठिन काम माना जाता था.
ये भी पढ़ें- MNC की नौकरी छोड़ इसे बनाया कमाई का जरिया, अब हो रही है लाखों की कमाई
अब तक 2.04 लाख करोड़ रुपये का भुगतान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी गन्ना उपज के लिए छह साल की अवधि के अंदर 2.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है. मंत्री ने कहा कि इस सीजन में 930 करोड़ टन गन्ने की पेराई के मुकाबले 31 मार्च तक किसानों को 21,620 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- बकरी पालन ने बदली इस शख्स की किस्मत, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद खड़ा कर दिया ₹10 लाख का बिजनेस
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 96 चीनी मिल चल रही हैं और किसानों के सभी गन्ने की पेराई होने तक मिलों को चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं. चौधरी ने कहा कि गन्ने की खेती किसानों की आय दोगुनी करने का एकमात्र तरीका है. वर्तमान में गन्ना किसानों को गेहूं और धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के जरिये किसानों को किए गए संयुक्त भुगतान से अधिक भुगतान किया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
02:00 PM IST