Yellow Peas Import: वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने कहा है कि आयात निगरानी प्रणाली के तहत रजिस्ट्रेशन के बाद पीली मटर (Yellow Peas) के आयात की तत्काल प्रभाव से मंजूरी है. यह मंजूरी उन खेपों के लिए है, जिन्हें 30 अप्रैल या उससे पहले जहाज पर लदान से जुड़े बिल जारी किये गये हैं. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने कहा कि एमआईपी (Minimum Import Price) और बंदरगाह प्रतिबंध शर्तों के बिना आयात की मंजूरी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीजीएफटी नोटिफिकेशन में कहा गया है, हालांकि इसके लिए आयात निगरानी प्रणाली के तहत रजिस्ट्रेशन की जरूरत है. उसके बाद पीली मटर (Yellow Peas) के आयात की तत्काल प्रभाव से मंजूरी है. यह मंजूरी उन खेपों के लिए है, जिन्हें 30 अप्रैल या उससे पहले जहाज पर लदान से जुड़े बिल जारी किये गये हैं. 

ये भी पढ़ें- Business Idea: घोड़ा, गधा, खच्चर, ऊंट पालने पर सरकार देगी पैसे, ₹10 करोड़ का लोन और ₹50 लाख सब्सिडी, जानिए डीटेल

9 महीनों में पीली मटर का आयात 54.3 लाख डॉलर का रहा

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान पीली मटर (Peeli Matar) का आयात 54.3 लाख डॉलर का रहा है. वर्ष 2022-23 में यह 1.4 लाख डॉलर था. अभी तक आयात प्रति किलोग्राम 200 रुपये और उससे अधिक सीआईएफ (लागत, बीमा, माल ढुलाई) के वार्षिक (वित्तीय वर्ष) कोटा एमआईपी (MIP) के अधीन था. केवल कोलकाता समुद्री बंदरगाह के माध्यम से आयात की अनुमति है. भारत ने 2022-23 में रूस से 1.4 लाख अमेरिकी डॉलर मूल्य की पीली मटर (Yellow Peas) का आयात किया है.

ये भी पढ़ें- हाई सैलरी वाली नौकरी छोड़ गांव लौटा दंपति, खोला Goat Bank, PM मोदी ने की तारीफ, जानिए सफलता की कहानी