Stubble Management: पराली जलाने की नहीं होगी जरूरत, बेच कर किसान कर सकते हैं कमाई- जानें कैसे
हरियाणा सरकार किसानों को पराली नहीं जलाने पर एक हजार रुपये प्रति एकड़ की रकम देगी. पराली जलाना पर्यावरण के लिए भी खतरा है इसलिए सरकार किसानों को ये समय-समय पर समझाने की कोशिश करती है.लेकिन अगर किसान इसे समझदारी से यूज करते हैं तो इससे पैसा भी कमाया जा सकता है.
अक्टूबर-नवंबर आते ही देश में धान की फसल की कटाई शुरु हो गई है. फसल की कटाई के बाद जो अवशेष बचता है, इसको पराली के नाम से जाना जाता है. ज्यादातर किसान पराली को जलाते हैं. जिस कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रदूषण चरम पर है. इससे निपटने के लिए हरियाणा सरकार एक नया तरीका लेकर आई है. हरियाणा सरकार किसानों को पराली नहीं जलाने पर एक हजार रुपये प्रति एकड़ की रकम देगी. पराली जलाना पर्यावरण के लिए भी खतरा है इसलिए सरकार किसानों को ये समय-समय पर समझाने की कोशिश करती है. पराली जलाने खतरा तो है लेकिन अगर किसान इसे समझदारी से यूज करते हैं तो इससे पैसा भी कमाया जा सकता है. इसलिए किसानों को पराली निस्तारण के लिए जागरूक किया जा रहा है.
किसानों को कैसे होगा स्कीम का फायदा
हरियाणा सरकार की फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम में सीटू और एक्स सीटू मैनेजमेंट के तहत किसानों को एक हजार रुपये प्रति एकड़ की राशि मिलेगी. किसान इस योजना का लाभ हरियाणा सरकार की मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ले सकते हैं. इसके साथ ही हरियाणा सरकार पराली को एमएसपी पर खरीदना शुरु कर रही है. जिससे किसान पराली को बेचकर बढ़िया लाभ कमा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
क्या है इस स्कीम की खासियत
हरियाणा सरकार का मुख्य लक्ष्य किसानों को पराली जलाने के विकल्प को उपलब्ध कराना है. साथ ही इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक लाभ भी मिले इसका भी सरकार ने ध्यान रखा है. हरियाणा सरकार पराली की गांठे बेलर मशीनों की मदद से बनाने का तरीका सिखाएगी. इन गांठों को किसान बेचकर अच्छा लाभ कमा सकता है. साथ ही मशीनों के माध्यम से कैसे धान की फानों को दबाया जा सकता है, इस तरीके को भी बताया जाएगा. हरियाणा सरकार फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंर्तगत मशीनों पर सब्सिडी भी दे रही है. इस स्कीम के तहत किसानों को कृषि की मशीनों पर 50 से 60 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. जिसका उपयोग कर किसान आसानी से पराली का निपटान किया जा सकता है.
04:35 PM IST