Vegetable Price Hike: सब्जियों की कीमतों पर दिखा गर्मी का तेवर, एक हफ्ते में 15-30% बढ़ा भाव
Vegetable Price Hike: प्रचंड गर्मी और बारिश की कमी के कारण सब्जियों के पैदावार पर इसका जबरदस्त असर पड़ा है. जिलों में उत्पादकों के बाजार में आपूर्ति पहले ही घटी है. अगर अगले पांच से छह दिनों के भीतर बारिश नहीं होती है तो कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.
कोलकाता और आसपास के जिलों में भीषण गर्मी के कारण सब्जियों के दाम बढ़े. (Image- Pixabay)
कोलकाता और आसपास के जिलों में भीषण गर्मी के कारण सब्जियों के दाम बढ़े. (Image- Pixabay)
Vegetable Price Hike: गर्मी के तेवर बढ़ते ही में हरी सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगती हैं. हर साल की तरह इस बार भी बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ने शुरू हो गए है. कोलकाता और आस पास के जिलों में भीषण गर्मी का असर सब्जियों के पैदावार पर भी पड़ा है जिसके कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. विक्रेताओं की एक संस्था ने कहा कि हाल के हफ्ते में सामान्य सब्जियों की कीमत में 15-30% का इजाफा हुआ है और अगर अगले पांच से छह दिनों के भीतर बारिश नहीं होती है तो कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.
प्रचंड गर्मी के कारण सब्जियों के पैदावार पर असर
पश्चिम बंगाल विक्रेता संघ के अध्यक्ष कमल डे ने कहा, प्रचंड गर्मी और बारिश की कमी के कारण सब्जियों के पैदावार पर इसका जबरदस्त असर पड़ा है. जिलों में उत्पादकों के बाजार में आपूर्ति पहले ही घटी है.
ये भी पढ़ें- 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद मिला धुंआधार कमाई का आइडिया, एक साल में कमाए ₹8 लाख, आप भी लें सीख
हाट में सब्जियों की आवक घटी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डे ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर 24 परगना जिले में बनगांव के निकट गोपालनगर में किसानों के बाजार या ‘हाट’ में पिछले साल इस अवधि में प्रतिदिन औसतन 100-125 ट्रक परवल आ रही थी, लेकिन अब यह संख्या घटकर 45 ट्रक प्रतिदिन हो गई है. डे ने कहा, छोटे बाजारों में भी स्थिति खराब हो गई है. राज्य में ऐसे करीब 50-60 ‘हाट’ हैं.
ये भी पढ़ें- युवा किसान सोनू ने खेती में पेश की मिसाल, सब्जी, केला के साथ नींबू उगाकर कर रहे मोटी कमाई
80 रुपये किलो पहुंचा परवल, करेला का भाव
स्थानीय खुदरा बाजारों में अधिकतर सब्जियों की कीमत 50 रुपये से अधिक है. लौकी की किस्मों की कीमत अधिक है. तोरई 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम, लौकी (30-40 रुपये किलोग्राम), परवल (80 रुपये किलोग्राम) और करेला (80 रुपये किलोग्राम) की कीमत भी बढ़ी है. बैंगन जैसी अन्य सब्जियां 60 रुपये किलोग्राम, कच्चा आम 50 रुपये किलोग्राम, कच्चा पपीता 40-50 रुपये किलोग्राम और कद्दू 40 रुपये किलोग्राम बिक रहा है.
ये भी पढ़ें- खेती में लगातार दो साल हुआ भारी घाटा तो शुरू किया मछली पालन, अब हर साल ₹8.40 लाख से ज्यादा कमा रहा किसान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:40 PM IST