यूपी में ₹3.50 लाख किलो वाला आम; CCTV से होती है निगरानी, गुजरात का व्यापारी चाहता है खरीदना लेकिन...
'मियाजाकी' आम (Miyazaki Mango) की कीमत प्रति किलो 2.70 लाख से 3.50 लाख रुपये है. यूपी के सहारनपुर के किसान ने 9 महीने पहले इस आम के दो पौधे को कोलकाता से मंगाया था, एक पेड़ के लिए 7500 रुपये चुकाए थे.
Miyazaki Mango: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बलियाखेड़ी में किसान संदीप चौधरी के दो पेड़ों में लगे फल चर्चा में हैं. इस 'मियाजाकी' आम (Miyazaki Mango) की कीमत प्रति किलो 2.70 लाख से 3.50 लाख रुपये है. यह आम जापान के मियाजाकी यूनिवर्सिटी में विकसित हुई है. इस आम का जापानी नाम 'टाइयो नो टमैंगो' है, इसका मतलब 'सूर्य का अंडा' है.
संदीप चौधरी ने इस आम के दो पेड़ लगा रखे हैं. दोनों पेड़ों पर सिर्फ 3 आम लगे हैं. इस आम को वह बेचने की बजाय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को खिलाना चाहते हैं. यह आम खाने में बेहद मीठा होता है और यह एंटीऑक्सीडेंट, बीटा-कैरोटीन और फोलिक एसिड से भरपूर है. इसे खाने से कैंसर की बीमारी में काफी राहत मिलती है.
ये भी पढ़ें- पीएम किसान से जुड़े हर सवाल का जवाब देगा ये चैटबॉट, 11 भाषाओं में उपलब्ध, जानें कैसे करता है काम
7500 रुपये में खरीदे एक पेड़
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किसान संदीप चौधरी ने बताया कि 9 महीने पहले इस आम के दो पौधे को कोलकाता से मंगाया था, एक पेड़ के लिए उन्होंने 7500 रुपये चुकाए थे. दोनों पेड़ को उन्होंने अपने ऑर्गेनिक बगीचे में लगाए. पेड़ की ऊंचाई केवल ढाई से तीन फीट है. एक आम का वजन 300 से 350 ग्राम तक होगा. अगस्त में ये आम पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.
सूरत के व्यापारी चाहते हैं खरीदना
संदीप कहते हैं कि उनके पास आम खरीदने के लिए फोन कॉल भी आ रहे हैं. सूरत के एक कपड़ा व्यापारी प्रवीण गुप्ता लगातार फोन कर इस आम को खरीदने की इच्छा जता रहे हैं. आम को खुद ही तोड़ने की बात भी कह रहे हैं. लेकिन वह इस आम को बेचना नहीं चाहते हैं. वो पेड़ के पहले फल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को खिलाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- बाजरा की पैदावार बढ़ाने के लिए क्या करें? कृषि विभाग ने किसानों को दिए ये टिप्स
आम की रखवाली के लिए लगाए CCTV
उन्होंने बताया कि आम की निगरानी के लिए पीटीजेड सीसीटीवी लगाया गया है, यह 360 डिग्री पर घूमता है. अगर कोई बगीचे में आता है, तो कैमरा आवाज करने लगता है. इसका अलर्ट संदीप के मोबाइल पर चला जाता है. ये कैमरा सेंसर युक्त है, जो सोलर एनर्जी से चलता है. खेत में आने वाले व्यक्ति का फोटो ऑटोमेटिक सेव हो जाता है.
08:57 PM IST