Budget 2024: एग्री सेक्टर के लिए ₹1.52 लाख करोड़ का ऐलान, सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए आएगी क्लस्टर स्कीम
Union Budget 2024: वित्त मंत्री ने कृषि सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है. वित्त मंत्री ने कहा, सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार क्लस्टर स्कीम लाएगी.
Union Budget 2024: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश की. बजट में पूरा फोकस खेती-किसानी पर रखा गया है. वित्त मंत्री ने कृषि सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है. वित्त मंत्री ने कहा, सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार क्लस्टर स्कीम लाएगी. इसके अलावा, 400 जिलों में डिजिटल खरीफ फसल सर्वे करेंगे. दालों, ऑयल सीड्स विस्तार पर मिशन लॉन्च करेंगे. सर्टिफिकेशन और ब्रांडिंग के जरिए बढ़ावा देंगे.
वित्त मंत्री ने देश के 400 जिलों में डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DIP) का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में जनसमर्थन आधारित किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही झींगा, मछली, ब्रूडस्टॉक के लिए केंद्रीयकृत प्रजनन केंद्रों का नेटवर्क स्थापित करने हेतु वित्तीय सहयोग उपलब्ध करने का भी ऐलान किया है.
सरकार का फोकस तिलहन में आत्मनिर्भरता पर है, तिलहन की मार्केटिंग, स्टोरेज उत्पादन को बढ़ावा के साथ साथ 10 हजार आवश्यकता पर आधारित बायो-इनपुट्स सेंटर स्थापित किए जाएंगे. कृषि सेक्टर का विकास पहली प्राथमिकता. नैचुरल फार्मिंग के लिए 1 करोड़ किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा. सर्टिफिकेशन और ब्रांडिंग के जरिए बढ़ावा देंगे. 32 फसलों के लिए 109 वैराइटी लॉन्च करेंगे. सरकार जलवायु-अनुकूल बीज विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र, विशेषज्ञों और अन्य को धन उपलब्ध कराएगी.
12:28 PM IST