जैविक खेती से किसानों की बढ़ेगी कमाई, कृषि मंत्री ने BC-Lab का किया उद्घाटन
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हैदराबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट (NIPHM) में एंटिग्रेटेड बायोलॉजिकल कंट्रोल लैबोरेट्री (BC-Lab) का उद्घाटन किया.
और किसानों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में भी मदद करेगी. (Image- PIB)
और किसानों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में भी मदद करेगी. (Image- PIB)
NIPHM: केंद्रीय कृषि मंत्री (Union Agriculture Minister) नरेंद्र सिंह तोमर ने हैदराबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट (NIPHM) में एंटिग्रेटेड बायोलॉजिकल कंट्रोल लैबोरेट्री (BC-Lab) का उद्घाटन किया. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इस सुविधा का उद्घाटन भारत में केमिकल फ्री टिकाऊ कृषि के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
यह सुविधा विस्तार कर्मियों को कृषि और बागवानी फसलों में कीट प्रबंधन के नॉन-केमिकल विकल्पों को बढ़ावा देने में मदद करेगी. प्रशिक्षित अधिकारी स्थायी कृषि पद्धतियों को अपनाने और कीट प्रबंधन के लिए पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए संबंधित क्षेत्रों में किसानों को प्रशिक्षण देंगे. यह सुविधा देश में सॉइल हेल्थ मैनेजमेंट, जैविक खेती (Organic Farming) और प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में कृषि अधिकारियों, विस्तार अधिकारियों और किसानों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में भी मदद करेगी.
ये भी पढ़ें- NSE ने निवेशकों को दिया तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा 80 रुपये का डिविडेंड
खेती की लागत कम करने में मिलेगी मदद
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
प्रयोगशाला का उद्घाटन करने के बाद तोमर ने इस प्रयोगशाला में विकसित तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने की जरूरतों पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अलग-अलग फसलों में अत्यधिक कीटनाशकों के प्रयोग के प्रतिकूल प्रभावों को दूर करने के साथ-साथ खेती की लागत को कम करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए कीटों के लिए जैव नियंत्रण का उपयोग जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Success Story: 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद बेरोजगार बन गया लखपति, हर महीने कमा रहा ₹1 लाख
मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि देश की ब्रांड छवि को बनाए रखने के लिए विदेशी बाजार में निर्यात की जा रही जैविक रूप से उत्पादित कृषि वस्तुओं में कोई कीटनाशक अवशेष नहीं होना चाहिए. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि सचिव मनोज आहूजा, तेलंगाना के कृषि सचिव रघुनंदन राव, एनआईपीएचएम के महानिदेशक सागर हनुमान सिंह भी मौजूद थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:43 PM IST