Tomato Prices: फेस्टिव सीजन में टमाटर की आसमान छूती कीमतों ने आम लोगों का त्योहार का रंग फीका कर दिया है. टमाटर की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) ने सोमवार को मंडियों से सीधे टमाटर खरीदकर उन्हें दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रियायती दर पर बेचना शुरू किया. 

इस भाव पर बेचे जा रहे टमाटर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पहल के तहत दिल्ली-एनसीआर के 50 स्थानों पर 65 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेचे जा रहे हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उपभोक्ताओं को टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी से बचाने और बिचौलियों को अप्रत्याशित फायदा से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए अच्छी खबर, MSP से 25-30% ज्यादा भाव पर सरकार खरीदेगी गेहूं के बीज

अगले 3-4 दिन में टमाटर की कीमतों में कमी आएगी

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कृषि भवन में मोबाइल वैन और एनसीसीएफ की खुदरा दुकानों के जरिये टमाटर की खुदरा बिक्री शुरू की. खरे ने कहा, हम टमाटर की कीमतों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बाजार हस्तक्षेप से अगले 3-4 दिन में टमाटर की कीमतों में कमी आएगी.

बयान में कहा गया कि मंडियों में लगातार अच्छी मात्रा में आवक के बावजूद हाल के हफ्तों में टमाटर की खुदरा कीमतों में अनुचित बढ़ोतरी देखी गई है. दूसरी ओर आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में लंबे समय तक मानसून की बारिश के चलते गुणवत्ता संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने शुरू की नई योजना, पराली जलाने पर लगेगी रोक, किसानों को मिलेगी 80% सब्सिडी