श्रीलंका ने भारतीय चाय कंपनियों की बढ़ाई मुश्किल, Export घटने से एक फीसदी घट सकता है मुनाफा
Tea Export: क्रिसिल रेटिंग्स (Crisil Ratings) की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में चाय उद्योग की ऑपरेशनल प्रॉफिटेबिलिटी के पिछले साल की तुलना में 1% घटकर 5% रह जाने का अनुमान है. य की पैदावार कम होने से ऐसा होने की आशंका है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Tea Export: श्रीलंका से आपूर्ति बढ़ने की वजह से चालू वित्त वर्ष में चाय उद्योग (Tea Industry) के निर्यात में सालाना आधार पर 8% की गिरावट आने की आशंका है. एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है. क्रिसिल रेटिंग्स (Crisil Ratings) की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में चाय उद्योग की ऑपरेशनल प्रॉफिटेबिलिटी के पिछले साल की तुलना में 1% घटकर 5% रह जाने का अनुमान है. चाय की पैदावार कम होने से ऐसा होने की आशंका है.
हालांकि कैपिटल एक्सपेंडिचर जीरो होने और कम वृद्धि से इस उद्योग का क्रेडिट प्रोफाइल स्टेबल बने रहने की उम्मीद है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि चाय उद्योग का निर्यात आकार घटने से इसका सालाना राजस्व 8% तक घट सकता है.
ये भी पढ़ें- मक्का फसल में फॉल आर्मीवर्म कीट के हमले का खतरा बढ़ा, जानिए रोकथाम के उपाय
इतनी रह सकती है घरेलू मांग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रिसिल रेटिंग्स (Crisil Ratings) के डायरेक्टर नितिन कंसल ने कहा, कुल बिक्री में 82% हिस्सेदारी रखने वाली घरेलू मांग इस साल भी 110 करोड़ किलो के साथ स्थिर रहने की उम्मीद है. लेकिन आकार में 18% और मूल्य में 30% हिस्सेदारी वाले निर्यात क्षेत्र के इस वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 18% गिरकर 20 करोड़ किलो ही रह जाने का अनुमान है.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की निर्यात मात्रा में गिरावट के पीछे श्रीलंका से आपूर्ति में बढ़ोतरी अहम वजह हो सकती है. उर्वरकों और कीटनाशकों की उपलब्धता सुधरने से इस साल श्रीलंका में चाय का उत्पादन सुधरने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- सजावटी फूलों की खेती लाएगी खुशहाली, सरकार दे रही ₹75 हजार
विश्व चाय बाजार में भारत का स्थान
यह रिपोर्ट कहती है कि श्रीलंका में चाय उत्पादन बेहतर होने पर भारतीय चाय कंपनियों का निर्यात घट सकता है. चालू वित्त वर्ष में भारत का चाय उत्पादन 135 करोड़ किलो पर स्थिर बने रहने की संभावना है. विश्व चाय बाजार में भारत 11% हिस्सेदारी के साथ चौथे स्थान पर है. चीन, केन्या और श्रीलंका दुनिया के पहले तीन चाय निर्यातक देश हैं.
ये भी पढ़ें- इन तीन राज्यों में होगी अफीम पोस्त की खेती, सरकार ने लाइसेंसिंग पॉलिसी का किया ऐलान, जानिए पूरी डीटेल
04:48 PM IST