मोदी सरकार की इस योजना ने बदली निधा की जिंदगी, एक साल में कमा ली ₹3.50 लाख, जानिए सफलता की कहानी
Namo Drone Didi Yojana: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की निधा अख्तर सरकार द्वारा संचालित 'नमो ड्रोन दीदी' योजना से नैनो उर्वरकों का छिड़काव का काम शुरू कर आत्मनिर्भर बनकर महिला सशक्तिकरण की इबारत लिख रही है.
Namo Drone Didi Yojana: मोहना और आस-पास के गांवों में इन दिनों ड्रोन दीदी निधा (Drone Didi) की चर्चा छाई है. सरकार द्वारा संचालित 'नमो ड्रोन दीदी' योजना (Namo Drone Didi Yojana) से नैनो उर्वरकों (Nano Fertiliser) का छिड़काव का काम शुरू कर आत्मनिर्भर बनकर महिला सशक्तिकरण की इबारत लिख रही है.
एक साल में 3.50 लाख रुपये की कमाई
सरकार द्वारा संचालित 'नमो ड्रोन दीदी' योजना ((Namo Drone Didi Yojana)) ने निधा को यह काम करने का अवसर मुहैया कराया है. ग्वालियर जिले की नगर परिषद मोहना की निवासी निधा अख्तर बताती हैं कि भारत सरकार द्वारा संचालित नमो ड्रोन दीदी योजना ने मेरी जिंदगी बदल दी है. उन्होंने मोहना और आसपास के गांवों के 325 किसानों के खेतों में धान, मटर, सरसों, टमाटर व अन्य सब्जियों वाली फसलों के करीबन 2250 एकड़ रकबे पर ड्रोन से नैनो उर्वरक का छिड़काव किया है. निधा का कहना है कि नैनो उर्वरक छिड़काव से एक वर्ष से भी कम समय में मुझे लगभग 3.50 लाख रुपए की कमाई हुई है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 31 दिसंबर तक किसान करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा
भारत सरकार से ड्रोन पायलट का लाइसेंस मिला
निधा अख्तर बताती हैं कि मुझे इस योजना के तहत इफको द्वारा ग्वालियर के एमआईटीएस कॉलेज में ड्रोन उड़ाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया गया. इसके बाद संचालनालय नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार से ड्रोन पायलट का लाइसेंस मिल गया. लाइसेंस मिलने पर इफको (IFFCO) द्वारा एक ड्रोन, एक इलेक्ट्रिक गाड़ी व एक जनरेटर उपलब्ध कराया गया है. यहीं से हमारी जिंदगी बदल गई. अब हम किसी पर निर्भर नहीं रहे हैं.
निधा अख्तर की सफलता की यह दास्तां यह साबित करती है कि अगर सही अवसरों को पहचानकर आगे बढ़ा जाए तो कामयाबी जरूरत मिलती है. निधा के आत्मविश्वास, मेहनत और तकनीकी समझ से मिली यह सफलता अन्य महिलाओं के लिये प्रेरणास्त्रोत बन गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद जाहिर करते हुए निधा बोलीं कि सरकार सही मायने में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये भरपूर अवसर प्रदान कर रही है.
ये भी पढ़ें- अंजीर की खेती से कमाएं लाखों, सरकार दे रही 50 हजार रुपये, फटाफट करें आवेदन