Success Story: फूलों की खेती से मालामाल हुआ किसान, हर महीने ₹2.5 लाख की इनकम
Success Story: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले किसान महेश वसंत रान्डेल फूलों की खेती (Floriculture) और कंसल्टेंसी से हर महीने 2.50 लाख रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.
अब पारंपरिक खेती से हट कर किसान फूलों की खेती कर रहे हैं. (Image- Freepik)
अब पारंपरिक खेती से हट कर किसान फूलों की खेती कर रहे हैं. (Image- Freepik)
Success Story: अब पारंपरिक खेती से हट कर किसान फूलों की खेती कर रहे हैं. फूलों की डिमांड पूरे साल रहती है और इससे होने वाली कमाई से किसानों की आर्थिक हालात सुधर रहे हैं. महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले किसान महेश वसंत रान्डेल फूलों की खेती (Floriculture) और कंसल्टेंसी से हर महीने 2.50 लाख रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.
महेश का कहना है कि फूलों की खेती किसानों के आर्थिक विकास के लिए पर्याप्त गुंजाइश देती है. कोई भी किसान जिसके पास एक एकड़ या उससे अधिक जमीन है, वह आस-पास के शहरों में उपलब्ध मार्केटिंग अवसरों के आधार पर फूलों की खेती शुरू कर सकता है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: बांस की खेती कराएगी तगड़ी कमाई, एक बार लगाएं पूरी जिंदगी बैठ कर पैसे कमाएं
फूलों की खेती को बनाएं आजीविका
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
महेश वसंत रान्डेल के मुताबिक, अगर छोटे और सीमांत किसान हैं तो चमेली (Jasmine), क्रॉसेंड्रा (Crossandra), गेंदा (Marigold), ट्यूब-गुलाब (Tube-rose), वार्षिक गुलदाउदी और गुलाब (Roses) की खेती करने जा रहे हैं, तो वे अपनी आजीविका कमा सकते हैं.
2 महीने की ट्रेनिंग ने बदली जिंदगी
एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट महेश ने फूलों की खेती शुरू करने से पहले कृष्णा वैली एडवांस्ड एग्रीकल्चर फाउंडेशन, जलगांव में आयोजित उद्यमशीलता कौशल प्रशिक्षण लिया. ट्रेनिंग के बाद महेश ने खेतों में फूलों में खेती शुरू की. पूरे साल फूलों के मार्केट को देखते हुए किसान फूलों की खेती के आगे आए. इसके साथ ही महेश फूलों की खेती के लिए फार्म इनपुट दुकान खोल ली.
ये भी पढ़ें- बिना मिट्टी करें खेती, लाखों कमाएं
सालाना 30 लाख रुपये का कारोबार
महेश फूलों की खेती से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. वो 5 गांवों के 400 से ज्यादा किसानों को अपनी सेवा दे रहे हैं. फ्लोरिकल्चर और कंसल्टेंसी के बिजनेस से महेश एक साल में 30 लाख रुपये का कारोबार कर रहे हैं. यानी हर महीने 2.50 लाख रुपये की कमाई हो रही है.
ये भी पढ़ें- फलों की खेती से बढ़ेगी किसानों की कमाई, फलदार पौधों पर सब्सिडी दे रही ये सरकार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:23 PM IST