Success Story: बकरी ने बदली इस एग्री ग्रेजुएट की किस्मत, हर महीने लाखों की कमाई
Success Story: बकरी पालन एक ऐसा बिजनेस है, जिसे बहुत कम लागत और छोटी जगह में भी आसानी से किया जा सकता है. इसका पालन दूध और मांस के लिए किया जाता है.
Goat Farming Business: बकरी पालन एक ऐसा बिजनेस है, जिसे बहुत कम लागत और छोटी जगह में भी आसानी से किया जा सकता है. इसका पालन दूध और मांस के लिए किया जाता है. बकरी पालन (Goat Farming) के इन फायदों को देखते हुए महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के शिंदखेड राजा गांव के रहने वाले शांतिपाल आनंद सोनुने ने इसमें हाथ आजमाया. आज वो इससे हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं.
शांतिपाल सोनुने कृषि में स्नातक हैं. वो 150 से अधिक बकरियों का पालन कर रहे हैं और रोजाना मुनाफा कमा रहे हैं. शांतिपाल के मुताबिक, भारत में बकरी पालन बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प होगा अगर इसे पूरी योजना के साथ किया जाए. लेकिन जानकारी, अनुभव और प्रॉफिटेबल बकरी पालन बिजनेस योजना की कमी के कारण वे बेहतर फायदा नहीं उठा पाते.
ये भी पढ़ें- इस फूल की खेती बदल देगी आपकी किस्मत, होगा लाखों का मुनाफा
यहां से मिला बकरी पालन का आइडिया
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शांतिपाल, कृषि-क्लिनिक और कृषि-व्यवसाय केंद्र (एसी एंड एबीसी) योजना के तहत एक प्रशिक्षित कृषि उद्यमी हैं. कृष्णा वैली एडवांस्ड एग्रीकल्चरल फाउंडेशन, नागपुर में प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने एक बकरी पालन यूनिट का दौरा किया. उन्होंने तकनीकी और मार्केटिंग स्किल का सहारा लिया और पाया कि अगर बकरियों का पालन उम्र के हिसाब से अंतर रखकर स्लॉट में किया जाए तो रोजाना पैसा कमाया जा सकता है.
150 बकरियों का फार्म
शांतिपाल के पास आधा एकड़ ज़मीन पर एक बकरी फार्म है. 150 बकरियों के लिए भूमि चयन में कोई सख्त नियम नहीं हैं. आपके पास जो भी जमीन है उसे इस्तेमाल करना अच्छा है. अगर आपके पास हरियाली और चरागाह के साथ अतिरिक्त जमीन है तो बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: सरकारी मदद से शुरू किया बिजनेस, चार देशों में मूंगफली बेचकर कमा रहा करोड़ों
सालाना 8 लाख रुपये का टर्नओवर
बकरी पालन और कंसल्टेंसी से शांतिलाल अच्छी कमाई कर रहे हैं. मैनेज के मुताबिक, उनके फर्म का सालाना टर्नओवर 8 लाख रुपये से ज्यादा है. वो 8 गांवों के 100 से ज्यादा किसानों अपनी सेवा दे रहे हैं. उसने अपने बकरी फार्म में 3 लोगों को रोजगार भी दिया हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:23 PM IST