Success Story: सरकारी योजनाओं का फायदा उठाकर किसान बना खुशहाल, सालाना कमा रहा 25 लाख रुपये का मुनाफा
Success Story: राजस्थान सरकार 'मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना' के तहत राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन, उद्यानिकी विकास मिशन और फसल सुरक्षा मिशन जैसे अनेक मिशनों की शुरुआत कर किसानों को और अधिक मजबूती प्रदान कर रही है. साथ ही इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान न केवल खुशहाल बन रहे हैं बल्कि आमदनी भी बढ़ा रहे हैं.
महेश शर्मा 30 बीघा में खेती से 25 लाख रुपये तक का मोटा मुनाफा भी कमा कर रहे हैं. (Image- Rajasthan Govt.)
महेश शर्मा 30 बीघा में खेती से 25 लाख रुपये तक का मोटा मुनाफा भी कमा कर रहे हैं. (Image- Rajasthan Govt.)
Success Story: केंद्र के साथ राज्य सरकारें किसानों की समृद्धि और खुशहाली के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. किसान इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस कड़ी में राजस्थान सरकार 'मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना' के तहत राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन, उद्यानिकी विकास मिशन और फसल सुरक्षा मिशन जैसे अनेक मिशनों की शुरुआत कर किसानों को और अधिक मजबूती प्रदान कर रही है. साथ ही इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान न केवल खुशहाल बन रहे हैं बल्कि आमदनी भी बढ़ा रहे हैं.
जयपुर जिले के बस्सी तहसील निवासी महेश शर्मा के पास 30 बीघा खेतीहर भूमि है लेकिन पानी, बजली जैसी कई समस्याओं के कारण वे सम्पूर्ण भूमि में खेती नहीं कर पाते थे. जिसका सीधा असर उनकी आमदनी पर पड़ता था. लेकिन अब उनकी हर समस्या का निवारण राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के कारण हो गया है. अब वे न केवल 30 बीघा में खेती कर रहे है बल्कि 25 लाख रुपये तक का मोटा मुनाफा भी कमा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बकरी पालन ने बदली इस शख्स की किस्मत, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद खड़ा कर दिया ₹10 लाख का बिजनेस
बागवानी विकास मिशन से 14 बीघा में लगाया बगीचा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजस्थान सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, महेश ने पहले उनके खेत खाली पड़े रहते थे जिसकी उन्हें चिंता सताती रहती थी. लेकिन जब से उन्होंने बागवानी विकास मिशन के तहत सब्सिडी पाकर 14 बीघा भूमि में फलों का बगीचा स्थापित किया है, तब से वे चिंता मुक्त हो गए हैं. वो कहते हैं कि बगीचे में उन्होंने 8 बीघा में अमरूद और 6 बीघा में आंवले के फलदार पौधे लगा रखे हैं. जिससे उनके खेत अब हरे-भरे दिखने लगे हैं साथ ही वे प्रतिवर्ष 19 लाख रुपये का मुनाफा भी अर्जित करते हैं.
सोलर पंप से मिली बिजली से निजात
महेश कहते हैं कि फसलों और बगीचे में पानी देने के लिए पहले उन्हें बिजली का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन जब से उन्होंने राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी पाकर 10 एच.पी का सोलर पंप (Solar Pump) लगाया है, तब से रात में फसलों और बगीचे में पानी देने की समस्या से उन्हें निजात मिल गई है. उन्होंने बताया कि प्लांट लगवाने से पहले जब बिजली आती थी तब ही फसलों एवं बगीचे में पानी देना पड़ता था लेकिन अब उनकी बिजली से निर्भरता खत्म हो गयी है। साथ ही पहले बिजली का बिल 8 हजार रुपये प्रति माह आता था जो अब बिल्कुल नहीं आता है. जिससे उनकी आय में तो बढ़ोतरी हुई ही है और अब वे अपने परिवार के साथ भी समय व्यतीत करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- अपना बिजनेस शुरू करने के लिए ₹5 लाख दे रही है ये राज्य सरकार, ऐसे करें अप्लाई, जानिए जरूरी बातें
माइक्रो इरीगेशन मिशन के तहत लगाया ड्रिप प्लांट
महेश के मुताबिक, पानी की समस्या होने के कारण पहले उत्पादन कम होता था और सम्पूर्ण क्षेत्र में सिंचाई भी नहीं कर पाते थे. लेकिन अब उन्होंने कृषि विभाग द्वारा सब्सिडी पाकर खेतों में ड्रिप प्लांट (Drip Irrigation) लगाया है. उन्होंने कहा कि इसको लगाने के बाद अब वे कम पानी में भी 30 बीघा भूमि की सिंचाई सुनिश्चित कर रहे हैं. जिसमें से 14 बीघा के बगीचे में ड्रिप से सिंचाई कर रहे है साथ ही 16 बीघा भूमि में मिर्ची, टमाटर, हल्दी, अदरक की खेती भी कर रहे हैं, जिससे वे 6 लाख रुपये तक की आय अर्जित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे खुद तो योजनाओं का लाभ उठा ही रहे हैं, साथ ही वे अब अन्य किसानों को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:01 AM IST