बीज उत्पादन के लिए किसानों को सब्सिडी देगी सरकार, उत्पादन होगा बेहतर, अन्नदाताओं की बढ़ेगी आय
Seed Production: बिहार में इस साल नई बीज नीति लागू होगी. किसानों को उचित कीमत पर अच्छी क्वालिटी का बीज मिलेगा.
Seed Production: बिहार के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है. राज्य में इसी साल नई बीज नीति लागू हो जाएगी. इससे क्वालिटी बीज उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. किसानों को उचित कीमत पर अच्छी क्वालिटी का बीज मिलेगा. उत्पादन भी बेहतर होगा और किसानों की आय बढ़ेगी. कृषि विभाग नई बीज नीति का प्रारूप तैयार कर रहा है. एक महीने के अंदर इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
बिहार कृषि विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में राज्य में अलग-अलग फसलों के लिए लगभग 15 लाख क्विंटल बीज की जरूरत है. लेकिन, राज्य में लगभग 3 से 4 लाख क्विंटल बीज ही उत्पादन होता है. किसानों को जरूरी बीज दूसरे राज्यों से मंगाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- किसानों को चाय की खेती के लिए ₹2.47 लाख दे रही सरकार, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
किसानों को बीज उत्पादन के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
नई नीति में किसानों को बीज उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. बीज उत्पादन के लिए अनुदान मिलेगा. सरकारी और प्राइवेट बीज कंपनियों को कृषि विभाग की ओर से जरूरी संसाधन भी उपबल्ध कराया जाएगा. शर्त के साथ बीज उत्पादन के लिए कृषि विभाग माध्यम बनेगा. बीज उत्पादन के लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि सहित आईसीएआर (ICAR) की मदद ली जाएगी.
इन फसलों के बीज उत्पादन पर जोर
गेहूं, दलहन और तिलहन के बीच उत्पादन पर अधिक जोर होगा. संकर धान-मक्का बीज उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बीज नीति में प्रावधान किए जा रहे हैं. किसानों को आलू बीज उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाएगा. मसूर, अरहर, मूंग, चना, मटर बीज उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. तिलहन फसलों में सरसों, तिसी और सूरजमुखी बीज उत्पादन पर अधिक जोर होगा. आगामी रबी मौसम में निजी उत्पादक कंपनियों के साथ मिलकर किसानों के सहयोग से हाइब्रिड बिज उत्पादन का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें- फल-फूल की खेती पर ₹1 लाख दे रही सरकार, जानें अप्लाई करने का तरीका
01:20 PM IST