Sarkari Yojana: बिना ट्रैक्टर के फसल कटाई में उपयोगी है यह मशीन, खरीद पर सरकार देगी 50% तक सब्सिडी
Sarkari Yojana: स्वचालित रीप के लिए ट्रैक्टर की जरूरत नहीं होती, जबकि ट्रैक्टर रीपर को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Sarkari Yojana: तकनीक के इस युग में खेती-किसानी भी हाईटेक हो रही है. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से किसान खेती में तकनीक को अपना रहे हैं और इनोवेशन कर रहे हैं. स्मार्ट खेती प्रणाली में अपशिष्ट को कम कर उपज में बढ़ोतरी करती है. मध्य प्रदेश सरकार कृषि अभियांत्रिकीकरण के लिए लगातार काम कर रही है. राज्य के किसान बिना ट्रैक्टर के फसल कटाई में उपयोगी रीपर (Reaper) मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं. कृषि यंत्रों की खरीद पर राज्य सरकार किसानों को बंपर सब्सिडी भी दे रही है.
स्वचालित रीप के लिए ट्रैक्टर की जरूरत नहीं होती, जबकि ट्रैक्टर रीपर को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है. इस उपकरण की सहायता से किसान फसल की कटाई, अवशेष प्रबंधन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- नीला मशरूम उगाकर कमाएं डबल मुनाफा, बाजार में है बंपर डिमांड
कितनी मिलेगी सब्सिडी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मशीन खरीदने के लिए सरकार अनुदान देती है. कृषि यंत्रों पर किसान वर्ग, जोत श्रेणी के अनुसार सब्सिडी दी जा रही है, जो 40 से 50 फीसदी तक है. इसमें किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर यंत्र की लागत के अनुसार मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं.
यहां करें आवेदन
किसान आधिकारिक वेबसाइट mpdage.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. राज्य में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं. आवेदन करते समय किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा दे रही सरकार, किसानों को मिलेगी सब्सिडी
मशीनीकरण से आसान हो रही खेती
कृषि में फसल उद्यानिकी, सब्जी, मसाला, औषधीय, फूलों के उत्पादन में खेत की तैयारी से लेकर बुवाई, सिंचाई, खरपतवार कटाई, गहाई और प्राथमिक प्रोसेसिंग व पैकेजिंग आदि काम में और पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, रेशम पालन आदि में एडवांस एग्री मशीनों का महत्वपूर्ण योगदान है. ऐसे में किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत मशीनें उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
03:58 PM IST