हसुआ, खुरपी पर अनुदान योजना शुरू, 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर मिलेगा 80% तक अनुदान, जानिए पूरी डीटेल
Sarkari Yojana: चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत वित्त वर्ष 2024-25 में कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना के तहत कुल 82.85 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है.
Sarkari Yojana: खेती-किसानी में कृषि यंत्रों का इस्तेमाल बढ़ाकर किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए बिहार सरकार ने नई पहल की है. राज्य सरकार किसानों को कृषि यांत्रिकरण योजना (Krishi Yantrikaran Yojana) के तहत खेती में उपयोग में आने वाले यंत्रों को खरीदने के लिए सब्सिडी दे रही है. कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत लाभुक चयन के लिए ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की गई है. चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत वित्त वर्ष 2024-25 में कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना के तहत कुल 82.85 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. जबकि केंद्र प्रायोजित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन के तहत कुल 104.16 करोड़ रुपये मंजूरी मिली.
किसानों को मिलेगी 80% तक सब्सिडी
इस योजना के तहत स्ट्रा रीपर, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, रीपर कम बाइंडर, स्ट्रा बेलर, ब्रस कटर आदि यंत्र पर अनुदान मिलेंगे. इस योजना के तहत कुल 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर 40% से 80% तक का अनुदान देने का प्रावधान है. लघु व सीमांत किसानों के लिए छोटे यंत्र जैसे हसिया, कुदाल, खुरपी, मेज सेलर और वीडर का किट बनाकर अनुदानित दर पर दिया जा रहा है.
75 प्रकार के यंत्रों पर अनुदान
यांत्रिकरण योजना के तहत बुवाई से पहले और कटाई के बाद तक इस्तेमाल होने वाले कुल 75 प्रकार के यंत्रों जैसे कल्टीवेटर, डिस्क हैरो, पोटैटो प्लांटर, पैडी ट्रांसप्लांटर, मल्टी क्रप थ्रेसर, टी प्लकर, पोटैटो डीगर, मखाना पपिग मशीन, राइस मिल, फ्लोर मिल, चौक कटर, पावर टीलर और रोटोवेटर आदि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कृषि यांत्रिकरण योजना का मुख्य उद्देश्य अनुदानित दर पर उन्नत कृषि यंत्रों को किसानों को उपलब्ध कराना है ताकि किसान उचित समय पर शष्य क्रियाओं को पूरा कर कृषि उत्पाद उत्पादकता में बढ़ोतरी कर सकेंगे. पहली बार यांत्रिकरण योजना के लिए किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीद करने के लिए आवेदन की सुविधा अप्रैल माह से ही शुरू की गई है.
11:47 AM IST