Tomato Price Hike News: देश के प्रमुख शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें (Retail Tomato Prices) 155 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी हैं. उत्पादक क्षेत्र में बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने टमाटर की कीमतों (Tomato Price) में बढ़ोतरी हुई हैं. महानगरों में, टमाटर की खुदरा कीमतें 58-148 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में थीं. कोलकाता में टमाटर की कीमत सबसे अधिक 148 रुपये प्रति किलो और मुंबई में सबसे कम 58 रुपये प्रति किलो थी. दिल्ली और चेन्नई में कीमतें क्रमशः 110 रुपये प्रति किलो और 117 रुपये प्रति किलो थीं.

यहां टमाटर की कीमत 155 रुपये/किलो पहुंची

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एवरेज ऑल इंडिया रिटेल प्राइस 83.29 रुपये प्रति किलो था. जिसका मॉडल मूल्य 100 रुपये प्रति किलो था. आंकड़ों से पता चलता है कि टमाटर की सबसे अधिक कीमत 155 रुपये प्रति किलो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में थी. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में स्थानीय विक्रेता गुणवत्ता और इलाके के आधार पर 120-140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Paneer Price Hike: टमाटर के बाद अब पनीर पर चढ़ा महंगाई का रंग, इतने रुपये हुआ महंगा

पश्चिम विहार के स्थानीय विक्रेता ज्योतिष कुमार झा ने कहा, हमने आजादपुर थोक बाजार से सबसे अच्छी गुणवत्ता वाला टमाटर 120 रुपये प्रति किलोग्राम पर खरीदा है और खुदरा में 140 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेच रहे हैं. पिछले दो हफ्ते में उत्पादक राज्यों से सप्लाई बाधित हुई है, जहां टमाटर की तोड़ाई और इसका ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित हुआ है. 

सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमतों में मौजूदा बढ़ोतरी एक मौसमी मामला है और इस समय कीमतें आम तौर पर ऊंची रहती हैं. अगले 15 दिनों में कीमतें नरम होने और एक महीने में सामान्य होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- बारानी खेती के बारे में जानते हैं आप? नहीं तो फिर यहां जानें

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें