रबी की फसलों का रजिस्ट्रेशन समय पर करवाएं, उपज को मंडियों में बेचने समेत मिलेंगे ये बड़े फायदे
Meri Fasal Mera Byora: किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने और कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फसलों का रजिस्ट्रेशन 'मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल' पर करवाना जरूरी है.
Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा के किसानों के जरूरी खबर है. किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने और कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फसलों का रजिस्ट्रेशन 'मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल' (Meri Fasal Mera Byora Portal) पर करवाना जरूरी है. पोर्टल पर फसलों का रजिस्ट्रेशन 12 नवंबर से शुरू हो चुका है.
मेरी फसल, मेरा ब्योरा
हरियाणा कृषि विभाग ने कहा, रबी की फसलों का रजिस्ट्रेशन समय पर करवाएं. कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने और कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in पर जल्द जाएं.
ये भी पढ़ें- फसल और मिट्टी के लिए वरदान है समुद्री शैवाल से बना ये खाद, मिलेंगे दमदार फायदे
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) मिलने के बाद ही फसल का रजिस्ट्रेशन होगा. अगर किसी कारण से परिवार पहचान पत्र या आधार नंबर से जुड़ा हुआ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर काम नहीं कर रहा है तो नजदीकी कॉमन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर सही मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल बेचने के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर फसल रजिस्ट्रेशन जरूरी है.
यहां करें संपर्क
अधिकारी के लिए इच्छुक किसान टोल फ्री नं. 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, इसके अलावा कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए किसान वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
01:09 PM IST