National Gopal Ratna Award-2024:  देसी गाय-भैंस पालकों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ऐसे पशुपालकों को राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार देने जा रही है. मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग, किसानों को स्थायी आजीविका प्रदान करने के लिए पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के प्रभावी विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. गाय-भैंस की देसी प्रजातियों वाले पशुपालक 5 लाख रुपये, 3 लाख रुपयेऔर 2 लाख रुपये का पुरस्कार पा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि वैज्ञानिक तरीके से स्वदेशी गोजातीय नस्लों के संरक्षण और विकास के उद्देश्य से दिसंबर 2014 में राष्ट्रीय गोकुल मिशन (RGM) शुरू किया गया था. इसके के तहत, 2021 से यह विभाग दूध उत्पादक किसानों, डेयरी सहकारी समितियों/एमपीसी/एफपीओ और कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों (AITs) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार (National Gopal Ratna Award) दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- इस फल की खेती से बन जाएंगे मालामाल, लाखों में होगी कमाई, सरकार से मिलेगा ₹3 लाख का अनुदान

इन श्रेणियों में दिया जाएगा पुरस्कार

1. स्वदेशी गाय/भैंस नस्ल का पालन करने वाला सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसा.

2. सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति (डीसीएस)/दूध उत्पादक कंपनी (एमपीसी)/डेयरी किसान उत्पादक संगठन (FPO).

3. सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (AITs).

इस साल से, विभाग ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र (NER) राज्यों के लिए एक विशेष पुरस्कार शामिल किया है ताकि उत्तर पूर्वी क्षेत्र में डेयरी विकास गतिविधियों को प्रोत्साहित और बढ़ावा दिया जा सके.

कितना दिया जाएगा पुरस्कार

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 प्रत्येक श्रेणी में उत्तर पूर्वी क्षेत्र (NRE) राज्यों के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय और एक विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. एनजीआरए 2024 में पहली दो श्रेणियों यानी सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान और सर्वश्रेष्ठ डीसीएस/एफपीओ/एमपीसी में योग्यता प्रमाणपत्र, एक स्मृति चिन्ह और मौद्रिक पुरस्कार शामिल होंगे.

प्रथम श्रेणी- ₹5,00,000

द्वितीय श्रेणी- ₹3,00,000

तृतीय श्रेणी- ₹2,00,000

उत्तर पूर्वी क्षेत्र (के लिए विशेष पुरस्कार)- ₹2,00,000

सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (AIT) श्रेणी के मामले में, राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार-2024 में केवल योग्यता प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल होगा. कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी में कोई नकद पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ड्रोन खरीदने का सुनहरा मौका! 3.65 लाख रुपये दे रही सरकार, फटाफट करें आवेदन

यहां करें आवेदन

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 (National Gopal Ratna Award -20240 के लिए आवेदन 15 जुलाई 2024 से शुरू हो चुके हैं. जो लोग इस योजना के तहत पुरस्कार के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल यानी https://awards.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2024 है. पुरस्कार 26 नवंबर, 2024 को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर दिए जाएंगे. पात्रता और ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित दिशानिर्देशों के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://awards.gov.in या https://dahd.nic.in देखी जा सकती है.