कोदो-कुटकी की खेती करने वाले किसानों की बढ़ेगी आय, सरकार देगी ₹10 प्रति किलो इंसेंटिव, जानिए डीटेल
Shree Anna: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना (Rani Durgavati Shree Anna Protsahan Yojana) लागू करेगी.
(File Image)
(File Image)
Shree Anna: मध्य प्रदेश सरकार ने मोटे अनाज यानी श्रीअन्न (Shree Anna) के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना (Rani Durgavati Shree Anna Incentive Scheme) लागू करेगी. इस योजना के तहत श्रीअन्न यानी कोदो कुटकी के उत्पादन करने वाले किसानों को प्रति किलो 10 रुपये इन्सेंटिव दिए जाएंगे. यह राशि सीधे किसानों (Farmers) के खाते में भेजी जाएगी.
किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए आई ये योजना
एमपी एग्रीकल्चर विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में श्रीअन्न (Shree Anna) कोदो-कुटकी की खेती मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, सिवनी और बैतूल जिलों में होती है. कोदो-कुटकी के किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए फसल उत्पादन, भंडारण, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, उपार्जन, ब्रांड बिल्डिंग के साथ वैल्यू चेन विकसित करने के उद्देश्य से रानी दुर्गवाती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना लागू की जा रही है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 16th Installment: 16वीं किस्त पाने के लिए ये 4 काम जरूर करें किसान, खाते में आ जाएंगे 2 हजार रुपये
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
10 रुपये/किलो प्रोत्साहन
इस योजना के माध्यम से राज्य के कोदो, कुटकी की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय सहायता के रूप में प्रोत्साहन दिया जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत मोटे अनाज के उत्पादन पर किसानों को 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी.
02:41 PM IST