राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, इस तरीके से खेती करने पर किसानों को देगी 5 हजार रुपये, जानिए डीटेल
Organic Farming: राजस्थान में 1.20 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को जैविक खेती (Organic Farming) के लिए चिह्नित किया जाएगा. इसके तहत किसानों को जैविक बीज, जैव उर्वरक और कीटनाशक उपलब्ध कराए जाएंगे.
Organic Farming: राजस्थान में 1.20 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को जैविक खेती (Organic Farming) के लिए चिह्नित किया जाएगा. इसके तहत किसानों को जैविक बीज, जैव उर्वरक और कीटनाशक उपलब्ध कराए जाएंगे. एक सरकारी बयान के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1.20 लाख हैक्टेयर क्षेत्र को जैविक क्षेत्र में परिवर्तित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके तहत किसानों को जैविक बीज, जैव उर्वरक और कीटनाशी उपलब्ध कराए जाएंगे.
बयान में कहा गया कि इस वर्ष 1.20 लाख हैक्टेयर क्षेत्र को जैविक क्षेत्र में परिवर्तित कर किसानों को लाभान्वित किया जाएगा. इसमें लगभग 23.57 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
ये भी पढ़ें- 20 हजार रुपये लीटर बिकता है इस फूल का तेल, खेती से बन जाएंगे मालामाल
5 हजार रुपये मिलेगी सब्सिडी
इसी प्रकार, 50 हजार किसानों को जैविक खेती (Organic Farming) के लिए प्रति कृषक 5,000 रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा. इस राशि से किसान खेतों की उर्वरकता बढ़ाने के लिए काम करेंगे.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से परियोजना प्रतिवेदन की स्वीकृति प्राप्त होने तक किसान चयन, कृषक समूह गठन, मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण आदि गतिविधियों के लिए राज्य निधि से 5 करोड़ रुपये की भी स्वीकृति प्रदान की है.
ये भी पढ़ें- फूलों की खेती से कमाएं मोटा मुनाफा, सरकार सब्सिडी पर देगी पौधे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ग्रेजुएशन के बाद 2 महीने की ट्रेनिंग ने बदली किस्मत, अब हर महीने हो रही 2.50 लाख रुपये की कमाई