बेमौसम बारिश की मार झेल रहे किसानों के लिए इस सरकार ने खोला खजाना, 25% बढ़ाई फसल नुकसान की रकम
Crop Loss: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसल खराब मौसम के कारण बर्बाद हुई है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. 75 से 100% फसल नुकसान होने पर 15,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा.
मुआवजे में की गई 25% की बढ़ोतरी. (Image- Canva)
मुआवजे में की गई 25% की बढ़ोतरी. (Image- Canva)
Crop Loss: बेमौसम बरसात की मार झेल रहे किसानों को पंजाबर सरकार ने बड़ी राहत दी है. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान पर मुआवजे की रकम में 25% का इजाफा किया है. साथ ही, सरकार ने राज्य में हाल में हुई बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक विशेष गिरदावरी (खेत निरीक्षण) करने के निर्देश दिये हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने रविवार को राज्य के मोगा, मुक्तसर, बठिंडा और पटियाला जिलों में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था. बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण राज्य के कई हिस्सों में गेहूं और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि फसल नुकसान का मुआवजा देने के लिए धन की कोई कमी नहीं है.
ये भी पढ़ें- 35 हजार की नौकरी छोड़ महिला ने शुरू किया ये काम, अब सालाना कर रही ₹40 लाख का बिजनेस
मुआवजे में की गई 25% की बढ़ोतरी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
पंजाब सरकार ने कहा है कि जिन किसानों की फसल खराब मौसम के कारण बर्बाद हुई है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. 75 से 100% फसल नुकसान होने पर 15,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा. मुआवजे में 25% की बढ़ोतरी की गई है. पहले मुआवजा राशि 12,000 रुपये प्रति एकड़ थी. 33 से 75% फसल नुकसान होने पर 5,400 रुपये प्रति एकड़ की तुलना में 6,750 रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- तूर दाल की जमाखोरी पर नकेल, सरकार ने दाम काबू में रखने के लिए उठाया यह बड़ा कदम
मान ने कहा कि उन्होंने सभी उपायुक्तों को फसल नुकसान के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी कराने और एक हफ्ते के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- बेमौसम बरसात से आम पर लग गए कीट तो ऐसे करें बचाव, होगी बंपर पैदावार, जानिए जरूरी सलाह
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
06:15 PM IST