PMFBY: मौसम के सख्त तेवर न हों परेशान, फसल बीमा से होगी नुकसान की भरपाई, 31 दिसंबर तक है मौका
Crop Insurance: आपको बता दें किसान अगर 31 दिसंबर 2022 तक रबी फसल का बीमा नहीं कराते हैं तो उन्हें किसी तरह के नुकसान होने पर आर्थिक मदद नहीं मिलेगी. देशभर में हर साल लाखों किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है.
PMFBY से जुड़कर प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ खुद को सबल बनाएं. (Photo- AgriGoi)
PMFBY से जुड़कर प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ खुद को सबल बनाएं. (Photo- AgriGoi)
Crop Insurance: मौसम के बदलते तेवर हर बार किसानों की चिंता बढ़ा देते हैं. सर्दी के मौसम में किसानों की अलग-अलग फसलों पर कीट-पतंगों और बीमारियों का खतरा बना रहता है. प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं है. लेकिन इन आपदाओं से हमारी फसलों को होने वाले आर्थिक नुकसान पर हमारा नियंत्रण हो सकता है. रबी फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhanmatri Fasal Bima Yojana) का लाभ लेने का 31 दिसंबर 2022 तक मौका है. तो बिना देरी किए किसान भाई PMFBY से जुड़कर अपनी रबी फसलों का बीमा करा लें और निश्चिंत हो जाएं.
आपको बता दें किसान अगर 31 दिसंबर 2022 तक रबी फसल का बीमा नहीं कराते हैं तो उन्हें किसी तरह के नुकसान होने पर आर्थिक मदद नहीं मिलेगी. सरकार ने इस योजना का फायदा उठाने के लिए 31 दिसंबर तक का किसानों को वक्त दिया है. PMFBY से जुड़कर प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ खुद को सबल बनाएं.
ये भी पढ़ें- LIC की इस कंपनी ने दी खुशखबरी, पब्लिक डिपॉजिट रेट्स में किया इजाफा, अब होगी तगड़ी कमाई
बेहद लाभकारी है PMFBY
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) किसानों के लिए बेहद लाभकारी योजना है. किसान आसानी से आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. देशभर में हर साल लाखों किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है. रजिस्ट्रेशन के लिए pmfby.gov.in पर जाएं और PMFBY से जुड़कर अपनी रबी फसलों का बीमा कराएं. फसल बीमा की जानकारी पाना हुआ अब और भी आसान. NCI पोर्टल हिन्दी, अंग्रेज़ी, असमिया, बंगाली, गुजरती, मराठी, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की जमा प्रीमियम 29 हजार करोड़ रुपये के बदले में 1.30 लाख करोड़ रुपये के क्लेम का भुगतान किया गया.
ये भी पढ़ें- Business Idea: नए साल में शुरू करें ये पॉपुलर बिजनेस, होगी मोटी कमाई, जानिए पूरी डीटेल्स
रबी की 5 फसलों का करवाएं बीमा
हरियाणा सरकार की ओर से खेती को रिस्क प्री बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है. किसान रबी की पांच फसलों गेहूं, जौ, चना, सरसों और सूजरजमुखी का बीमा करवा सकते हैं. किसानों को गेहूं फसल के लिए 429.28 रुपये प्रति एकड़, सरसों के लिए 289.40 रुपये प्रति एकड़, जौ व सूरजमुखी के लिए 281.13 रुपये प्रति एकड़ और चने की फसल के लिए 214.98 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रीमियम देना होगा. योजना में स्थानीय आपदा, फसल बुवाई से कटाई और कटाई से 15 दिन बाद तक नुकसान की भरपाई की जाती है.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व किसी अन्य जानकारी या सहायता के लिए किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए टॉल फ्री नंबर 18001802117 पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़ खेती में आजमाया हाथ, 2 हजार रुपये लगाकर कमाया ₹1.30 लाख का मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:08 PM IST