81 लाख किसानों की धनतेरस, मप्र सरकार आज करेगी धनवर्षा, खाते में आएंगे इतने पैसे
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ के तहत किसानों के खातों में ₹1624 करोड़ की सहायता राशि ट्रांसफर करेंगे.
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: दीपों के त्योहार से पहले बढ़ती खुशियां. मध्य प्रदेश के 81 लाख से ज्यादा किसानों को आज (29 अक्टूबर) दिवाली का तोहफा मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana) के तहत किसानों के खातों में ₹1624 करोड़ की सहायता राशि ट्रांसफर करेंगे. धनतेरस के दिन खाते में पैसे ट्रांसफर होंगे.
बता दें कि केंद्र सरकार की तर्ज पर ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' चलाई जा रही है. इस योजना में प्रदेश के किसानों को साल में कुल 12 हजार रुपये दिए जाते हैं. 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' के तहत एक वर्ष में 6 हजार रुपये तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है. किसानों को योजना के तहत वर्ष 2024-25 की दूसरी किस्त की राशि मंदसौर से जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में किसान लगवा सकेंगे सोलर पंप, 60% सब्सिडी देगी सरकार, जानें आवेदन का तरीका
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
81 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसान कल्याण योजना के तहत 81 लाख किसानों के खातों में 2,000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी. यह किसानों की दी जाने वाली दूसरी किस्त है. इससे पहले 5 जुलाई को पहली किस्त दी गई थी. वहीं अक्टूबर महीन में किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम मोदी ने किसानों के खाते में 18वीं किस्त डाली थी.
कौन हैं पात्र
'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' का फायदा उन किसानों को मिलता है जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं, उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो, सबसे खास बात ये है कि सीएम किसान कल्याण योजना का फायदा उन किसानों को ही मिलता है जो पहले से पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में रजिस्टर्ड हैं.
01:49 PM IST