PM Matsya Sampada Yojana: एग्री सेक्टर में रोजगार और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए मोदी सरकार (Modi Government) ने कई योजनाएं शुरू की हैं.  प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) उनमें से एक है. इसकी शुरुआत सितंबर 2020 में की गई थी. देश में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की. इसे ब्लू क्रांति (Blue Revolution) भी कहा गया है. हरियाणा की महिलाएं इस योजना का लाभ उठाकर अच्छी कमाई कर रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PMMSY का उद्देश्य आर्थिक दृष्टि से व्यावहारिक और सामाजिक रूप से समावेशी विकास है जो मछली किसान और राष्ट्र के भोजन और पोषण सुरक्षा में योगदान प्रदान करना है. यह योजना पूरे देश में 5 वर्ष में कार्यान्वित होगी. इसका उद्देश्य 1,00,000 करोड़ तक मत्स्यपालन निर्यात को दोगुना करते हुए 70 लाख टन का अतिरिक्त मछली उत्पादन करना है और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए 55 लाख रोजगार पैदा करना है.

मछली पालन के लिए 60% तक मिलती है सब्सिडी

PM Matsya Sampada Yojana के तहत अनुसूचित जाति की महिलाओं को मछली पालन का कारोबार शुरू करने के लिए 60% सब्सिडी दी जाती है. जबकि सामान्य वर्ग की महिलाओं को 40% सब्सिडी मिलती है.

झींगा उत्पादन में हाथ आजमा रहीं हरियाणा की महिलाएं

हरियाणा की महिलाएं सरकारी योजनाओं की मदद से झींगा उत्पादन कर रही हैं जिनमें गैर-परंपरागत या वैकल्पिक खेती को बढ़ावा दिया जाता है. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिरसा जिले की वीरपाल कौर ने 2016-17 में सफेद झींगे की खेती 2.5 एकड़ भूमि में शुरू की थी. अब पूरा परिवार यही काम करने लगा है और यह परियोजना 50 एकड़ क्षेत्र में फैल गई है.

ये भी पढ़ें- जिस पान की देश-विदेश में है जबरदस्त मांग, उसकी खेती करने के लिए 35,250 रुपए दे रही सरकार, ऐसे उठाएं फायदा

कौर ने बताया, खारा पानी कृषि के लिए बहुत खराब माना जाता है लेकिन झींगा उत्पादन के लिए तो यह अमृत समान है. अकेले सिरसा जिले में ही कई किसान झींगा उत्पादन कर रहे हैं, इसकी खेती करीब 5,000 एकड़ में होती है. इस व्यवसाय में अनेक महिलाएं आ गई हैं.

अमेरिका-कनाडा देशों में होता है झींगे का निर्यात

हाल में एक सरकारी बयान में कहा गया था, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की लाभांवित वीरपाल कौर की तरह उसी गांव की छह अन्य महिलाओं ने भी सफेद झींगे के उत्पादन का काम शुरू कर दिया है. सफेद झींगा लेने के लिए ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और कुछ अन्य राज्यों के खरीदार उनके यहां आते हैं. इसका अमेरिका, कनाडा, रूस और अन्य देशों में निर्यात भी होता है.

ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! शुरू करें इस फल की खेती, सरकार दे रही है 60 हजार रुपए, फटाफट यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत हरियाणा में सफेद झींगे की खेती 2014-15 में शुरू हुई थी. 2021-22 के दौरान 1,250 एकड़ क्षेत्र में 2,900 टन झींगे का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था.

कैसे करें अप्लाई?

अगर आप भी इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो पीएम मत्स्य संपदा योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmmsy.dof.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- छत पर फल और सब्जी उगाकर करें कमाई, सरकार दे रही है पैसे, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन