PM Kisan Yojana: अगली किस्त के लिए बदलना हो बैंक खाता तो कैसे एड करें नया अकाउंट डीटेल्स? जानें प्रोसेस
पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है. इस स्कीम में 6000 रुपए की सालाना आर्थिक मदद किसानों को दी जाती है. ये पैसा तीन किस्तों में किसानों के अकाउंट में पहुंचता है. अगर आप अगली किस्त के लिए अपना बैंक अकाउंट नंबर बदलना चाहते हैं तो यहां जान लें तरीका.
पीएम नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया है. मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक सोमवार को हुई, जिसमें किसानों के लिए फैसला लिया गया. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त (17th Installment PM Kisan Samman Nidhi Yojana) जारी की है. इससे करीब 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा. बता दें कि इस स्कीम में 6000 रुपए की सालाना आर्थिक मदद किसानों को दी जाती है. ये पैसा तीन किस्तों में 2-2 हजार करके किसानों के अकाउंट में पहुंचता है. लेकिन अगर आप पीएम किसान अकाउंट की अगली किस्त के लिए अपने बैंक अकाउंट नंबर को बदलना चाहते हैं, तो आपको अपने नए अकाउंट डीटेल्स को अपडेट करना होगा. यहां जान लीजिए इसका तरीका-
ऐसे अपडेट करें बैंक अकाउंट
- पीएम किसान योजना में नया बैंक अकाउंट नंबर अपडेट करने के लिए आपको पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको 'Updation of Self Registered Farmers' के ऑप्शन पर जाना होगा. ये विकल्प आपको होम पेज पर ही दिख जाएगा.
- इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और 'डेटा प्राप्त करें' या 'Get Data' वाले विकल्प पर जाएं.
- क्लिक करने के बाद आपकी सारी डीटेल्स आपके सामने होगी.
- यहां आपको एडिट पर क्लिक करके अपने बैंक खाते को अपडेट कर सकते हैं.
क्या है पात्रता
जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी, तब यह केवल 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले छोटे और सीमांत किसानों तक ही सीमित थी, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है. अब इस योजना का फायदा उन सभी किसानों को मिलता है जिनके पास खुद की जमीन है. ये जमीन 1 जनवरी 2019 से पहले आवेदक के नाम पर रजिस्टर होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक का बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और एनपीसीआई (NPCI) से लिंक होना अनिवार्य है.
इन किसानों को नहीं मिलता फायदा
- जिन किसानों के पास खुद की जमीन नहीं है, उन्हें इसका फायदा नहीं मिलता है.
- परिवार का कोई एक सदस्य ही योजना का लाभ ले सकता है.
- अगर उम्र 18 साल से कम है तो इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते.
- अगर परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है या NRI है तो भी इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा.
- अगर परिवार में किसी सदस्य को 10,000 रुपए से ज्यादा का पेंशन मिल रही है, उन्हें भी इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.
- परिवार का कोई भी सदस्य अगर डॉक्टर, सीए या फिर वकील है, तो उन परिवार को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलता है.
01:28 PM IST