PM Kisan 15th Installment: किसानों के लिए जरूरी सूचना, फटाफट कर लें ये काम, वरना अटक जाएगा पैसा
PM Kisan 15th Installment: 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ा अपडेट है. लाभार्थी किसानों के लिए जरूरी सूचना यह है कि अपना बैंक खाता आधार और NPCI लिंक नहीं करवाया है, वे बिना देरी किए लिंक करा लें, वरना 15वीं किस्त के 2,000 रुपये अटक जाएंगे.
PM Kisan 15th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को ₹6000 रुपये की धनराशि दी जाती है. PM Kisan स्कीम की 14वीं किस्त जारी हो चुकी है. 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ा अपडेट है. लाभार्थी किसानों के लिए जरूरी सूचना यह है कि अपना बैंक खाता आधार और NPCI लिंक नहीं करवाया है, वे बिना देरी किए लिंक करा लें, वरना 15वीं किस्त के 2,000 रुपये अटक जाएंगे.
बता दें कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) से किसानों को अब लोन और ब्याज दरों से छुटकारा मिला है. कृषि संबंधित जरूरी इनपुट जैसे खाद, बीज, कीटनाशक और कृषि उपकरण इत्यादि खरीदने के लिए किसी भी प्रकार का लोन लेने की जरूरत नहीं होती.
ये भी पढ़ें- खेती में चमकानी है किस्मत तो अपनाएं ये तकनीक, कमाएं 5 गुना मुनाफा
जरूरी सूचना
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बिहार के कुल 5.83 लाख लाभार्थियों का बैंक खाता आधार और NPCI से लिंक नहीं है, जिसकी वजह से वे इस योजना से वंचित हो रहे हैं. भारत सरकार द्वारा इस योजना की 15वीं किस्त का भुगतान अक्टूबर 2023 में किया जाएगा.
जिन किसानों का बैंक खाता आधार (Aadhaar) से जुड़ा नहीं है, वैसे किसानों की सूची राजस्व ग्रामवार संबंधित पंचायत के कृषि समवन्यक पास उपलब्ध है. सभी संबंधित लाभार्थियों से सार्वजनिक अपील है कि वे संबंधित बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खाता को आधार और NPCI से बिना देरी किए लिंक कराएं या अपने नजदीकी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की शाखा में नया खाता बिना देरी खुलवा लें.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment: 15वीं किस्त पाने के लिए 30 सितंबर तक कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेंगे ₹2000
कर लें ये तीन कम
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता मिलती है. अगर आप भी एक किसान हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो दिए गए इन 3 कामों को जरूर पूरा कर लें.
- अपने जमीनी दस्तावेज अपलोड करें
- अपने आधार को सक्रिय बैंक खाते से लिंक करें
- अपनी ई-केवाईसी को पूरा करें
ये भी पढ़ें- 3 महीने में मालामाल बना देगी आलू की ये 4 किस्में, कम पानी में बंपर पैदावार
यहां करें संपर्क
अधिक जानकारी के लिए अपने संबंधिक कृषि समन्वयक/ किसान सलाहकार, जिला कृषि कार्यालय और जिला के प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के अधिकारी से संपर्क करें. इसके अलावा, टेलीफोन नंबर 0612-2233555 और किसान कॉल सेंटर- 1800-180-1551 पर संपर्क करें.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: कम लागत में लाखों का मुनाफा, इस फूल की खेती कर बन जाएंगे अमीर, सरकार भी देगी 70% सब्सिडी
02:36 PM IST