PM Kisan: 10 करोड़ किसानों ने उठाया फायदा, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन, खाते में आएंगे 6000 रुपए
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र सरकार ने 2019 की शुरुआत में पहली किस्त की अवधि के दौरान लाभार्थियों की संख्या 3.16 करोड़ थी. इस प्रकार लाभार्थियों की संख्या तीन गुना से अधिक हो गई है. इस योजना के तहत किसान परिवारों के बैंक खातों में प्रति वर्ष 6,000 रुपए की वित्तीय मदद मिलती है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के तहत लाभार्थियों की संख्या 10 करोड़ को पार कर गई है. केंद्र सरकार ने 2019 की शुरुआत में पहली किस्त की अवधि के दौरान लाभार्थियों की संख्या 3.16 करोड़ थी. इस प्रकार लाभार्थियों की संख्या तीन गुना से अधिक हो गई है.
सालाना मिलते हैं 6000 रुपए
इस योजना के तहत किसान परिवारों के बैंक खातों में प्रति वर्ष 6,000 रुपए की वित्तीय मदद मिलती है. इसकी घोषणा फरवरी, 2019 में की गई थी लेकिन इसे दिसंबर, 2018 से लागू किया गया.
ये भी पढ़ें- सुपरहिट स्कीम! हर महीने ₹4200 करें निवेश, 60 की उम्र के बाद एकमुश्त पाएं ₹90 लाख और ₹30,000 मंथली पेंशन
जारी हो चुकी है 12 किस्तें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) ने 3 से अधिक वर्षों के दौरान करोड़ों जरूरतमंद किसानों को सफलतापूर्वक 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की है. यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित की जा रही है. केंद्र सरकार ने योजना के तहत अब तक 12 किस्तें जारी की जा चुकी हैं.
किन किसानों को मिलता है इसका फायदा
PM Kisan Samman Nidhi के तहत केवल उन्हीं किसान को फायदा मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य भूमि हो. अब सरकार ने जोत सीमा को खत्म कर दिया है. वहीं, अगर Income tax Return फाइल करने वाले व्यक्ति को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के दायरे से बाहर रखा गया है. इसके अलावा वकील, डॉक्टर, सीए भी योजना से बाहर रखे गए हैं.
ये भी पढ़ें- New Fund Offer: महिंद्रा मनुलाइफ स्मॉल कैप फंड निवेश के लिए खुला, ₹1000 से करें शुरुआत, जानिए सबकुछ
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना अनिवार्य है क्योंकि सरकार डीबीटी के जरिए किसानों को पैसे ट्रांसफर करती है.
- आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है.
- आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. इसके बिना आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे.
- पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आधार को लिंक करने के लिए आप Farmer Corner के विकल्प पर जाएं और Edit Aadhaar Detail के ऑप्शन को क्लिक कर अपडेट करें.
ये भी पढ़ें- Business Ideas: 8.70 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएं 40 हजार, सरकार करेगी मदद
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:10 PM IST