PM Kisan 15th Installment: 15वीं किस्त पाने के लिए 30 सितंबर तक कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेंगे ₹2000
PM Kisan 15th Installment: पीएम किसान की किस्मत हर 4 महीने में जारी की जाती है. इसकी पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है.
PM Kisan 15th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. ये राशि किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में भेजी जाती है. किसानों के खाते में अब तक 14 किस्तें आ चुकी हैं. अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है. पीएम किसान की किस्मत हर 4 महीने में जारी की जाती है. इसकी पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है.
e-KYC करना अनिवार्य
पीएम किसान (PM kisan) की 15वीं पाने के लिए लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) वेरिफिकेशन जरूरी है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किए गए पीएम किसान मोबाइल ऐप (PM Kisan Mobile App) में 'फेस ऑथेंटिकेशन फीचर' के साथ, दूरदराज क्षेत्रों के किसान अब घर बैठे ही बिना ओटीपी (OTP) या फिंगरप्रिंट के अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- खेती में चमकानी है किस्मत तो अपनाएं ये तकनीक, कमाएं 5 गुना मुनाफा
ऐसे करें e-KYC वेरिफिकेशन
- आप अपना e-KYC पीएम किसान पोर्टल (www.pmkisan.gov.in) के Farmer Corner पर जाकर आधार लिंक मोबाइल नंबर पर मिले OTP के माध्यम से या नजदीकी CSC में संपर्क कर अपने अंगूठ के निशान (Bio-Metric) से करें.
- अपने फोन में 'PMKISAN GOI' ऐप Google Play Store से डाउनलोड कर चेहरे की पहचान तकनीक (Facial Recognition System) से अपना e-KYC वेरिफिकेशन कर सकते हैं और 50 अन्य व्यक्तियों का भी e-KYC कर सकते हैं.
- जिन लाभुकों द्वारा 30 सितंबर 2023 तक अपना e-KYC वेरिफिकेशन पूरा नहीं किया जाएगा, वे आगामी किस्त से वंचित हो जाएंगे.
पीएम किसान के लिए कैसे करें आवेदन
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
अगर आपने अभी तक पीएम किसान (PM Kisan) का लाभ नहीं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान योजना के लिए किसान अपना आवेदन कॉमन सर्विस सेंटर से भी करवा सकते हैं, बस इसके लिए किसानों को दिए गए 5 स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में मालामाल बना देगी आलू की ये 4 किस्में, कम पानी में बंपर पैदावार
- किसान योजना में आवेदन करने के लिए आपके अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा.
- CSC संचालक को सभी डॉक्यूमेंट दें.
- वहां पर आपको अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन के दस्तावेज लेकर जाना होगा.
- आवेदन शुल्क देने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन और आवेदन हो जाएगा.
- आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है इसलिए इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है. मात्र 5 से 10 मिनट में आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
यहां करें संपर्क
अधिक जानकारी के लिए अपने संबंधित कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार, जिला कृषि कार्यालय और CSC से संपर्क करें या इस काम से संबंधित समस्याओं के लिए टेलीफोन नंबर- 0612-2233555 और किसान कॉल सेंटर- 1800-180-1551 पर संपर्क करें.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: कम लागत में लाखों का मुनाफा, इस फूल की खेती कर बन जाएंगे अमीर, सरकार भी देगी 70% सब्सिडी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:29 PM IST