₹75 हजार में करिए इस फल की खेती, ₹50 हजार देगी सरकार, जानिए क्या है स्कीम
Written By: संजीत कुमार
Tue, Aug 08, 2023 02:23 PM IST
Subsidy News: ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की बागवानी किसानों के लिए ज्यादा फायदेमंद विकल्प है. यह इनोवेटिव किसानों को खेती में नई तकनीक के जरिए रोजगार पैदा करने का अच्छा विकल्प प्रदान करता है. विदेशी फलों को अपनाना, बागवानी करने वाले किसानों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.
1/5
विदेशी फल की बागवानी करें किसान
इसी कड़ी में बिहार सरकार (Bihar Government) किसानों को विदेशी फल की बागवानी करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग की ओर से 'एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना' (MIDH Scheme) के तहत ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की खेती करने वाले किसानों को अनुदान देने की पहल की है. (Pixabay)
2/5
40% मिलेगी सब्सिडी
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की खेती करने के लिए प्रति इकाई लागत (1.25 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर) का 40% अनुदान मिलेगा. इस हिसाब से किसानों को सब्सिडी के तौर 40 फीसदी यानी 50,000 रुपये मिलेंगे. एक हेक्टेयर में ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए किसानों को अपनी जेब से 75,000 रुपये खर्च करने होंगे. (Image- Bihar Agri)
TRENDING NOW
3/5
ड्रैगन फ्रूट की किस्में
भारत में Dragon Fruit की तीन किस्में मौजूद हैं. गुलाबी ड्रैगन फ्रूट, लाल सफेद और पीला ड्रैगन फ्रूट. ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) में Vitamin C होता है. जिसके चलते इसमें इम्युनिटी पावर बढ़ाने की क्षमता होती है. इसमें कोलेस्ट्रॉल को कम करने की क्षमता भी है. इस समय इसे खाने से बहुत फायदा होगा. (Pixabay)
4/5