खुशखबरी! सरकार ने एक बार फिर से शुरू की ये योजना, सस्ती दर पर मिलेंगे बीज, जानिए सबकुछ
Written By: संजीत कुमार
Fri, May 05, 2023 01:46 PM IST
बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार ने हरी खाद योजना (Green Manure Scheme) एक बार फिर से शुरू की है. राज्य सरकार ने हरी खाद यानी मूंग और ढैंचा की खेती के लिए सब्सिडी रकम जारी कर दी है. इस योजना के तहत किसानों को मूंग बीज पर 80% और ढैंचा पर 90% सब्सिडी दी जाएगी. (Image- Freepik)
1/5
28 हजार हेक्टेयर में कराई जाएगी ढैंचा की खेती
2/5
मूंग और ढैंचा की खेती के फायदे
मूंग और ढैंचा की खेती कर खेत की मिट्टी में जीवाश्म और कार्बनिक पदार्थ की मात्रा बढ़ाना है. गरमा फसल के लिए बिहार राज्य बीज निगम द्वारा अनुदान दिया जाएगा. सभी जिले के लिए लक्ष्य तय कर दिए गए हैं. आवेदन के बाद किसानों को प्रखंड या जिलास्तर पर निगम के डीलर नेटवर्क और अन्य खेतों से बीज उपलब्ध कराया जाएगा. (Image- Freepik)
TRENDING NOW
3/5
ढैंचा के लिए आवेदन 12 मई तक
4/5
छोटे किसानों को मिलेंगे ज्यादा बीज
5/5