डूबे खेत कराएगा लाखों का मुनाफा, किसान करें यह खेती, सरकार भी दे रही 72,750 रुपये
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Aug 20, 2024 01:53 PM IST
Makhana Cultivation: दुनिया भर के मखाने का करीब 80-90% उत्पादन सिर्फ बिहार में होता है. मखाना (Makhana) ऐसी फसल है, जिसे पानी में उगाया जाता है. बाढ़ में डूबे खेत में किसान मखाना की खेती कर बंपर कमाई कर सकते हैं. इसकी खेती में दो फसलें ली जा सकती हैं. पहला है मार्च में लगाएं और फिर अगस्त-सितंबर में हार्वेस्टिंग कर सकते हैं.
1/5
सेहत का खजाना मखाना
2/5
कितनी मिलेगी सब्सिडी
मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार 'मखाना विकास योजना' चला रही है. राज्य सरकार ने मखाने की खेती करने पर प्रति हेक्टेयर लागत 97,000 रुपये निर्धारित की है. किसान भाइयों को 75% सब्सिडी यानी 72,750 रुपये की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी. इसका मतलब आपको अपनी जेब से सिर्फ 24,250 रुपये खर्च करने होंगे.
TRENDING NOW
3/5
मखाना की किस्में
4/5