सेब की इस किस्म ने किसानों की बदली किस्मत, 5 हजार की लागत से होगी ₹75 हजार की कमाई
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Jun 02, 2024 02:33 PM IST
Harman 99: हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सेब के बागान के लिए जाने जाते हैं. अब इस कैटेगरी में बिहार भी शामिल हो गया है. प्रदेश कई जिले में भी सेब के बाग किसानों ने लगाने शुरू कर दिए हैं. औरंगाबाद जिले के प्रगतिशील किसान बृजकिशोर मेहता ने सेब की नई किस्म हरमन-99 के बाग लगाए हैं. वो इससे तगड़ी कमाई कर रहे हैं.
1/5
उद्यान विभाग ने अनुदान पर उपलब्ध कराए पौधे
किसान बृजकिशोर मेहता के मुताबिक, साल 2021 के जनवरी-फरवरी महीन में उद्यान विभाग द्वारा हरिमन-99 वेरायटी का अनुदान पर 100 सेब का पौध अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया गया था. पौधा लगाने से पहले 6 फुट के अंतराल पर दो वर्ग फुट डायमीटर में गड्ढा खोदकर उसमें फफूंदनाशी दवा देकर उपचारित किया, ताकि कोई बीमारी न लगे.
2/5
नीलगाय का आतंक नहीं
पौधा लगाने के बाद सिंचाई करने के लिए ड्रिप एरीगेशन की व्यवस्था की. गर्मी के दिनों में 3 दिन पर और ठंडी में 10-15 दिनों के अंतरात पर सिंचाई करनी पड़ती है. वो सेब के बागान में रासायनिक उर्वरक का इस्तेमाल नहीं करते हैं. सिर्फ फसल लगाने के समय वर्मी कम्पोस्ट और जैविक खाद डाला गया है. सेब और केला के फसल में नीलगाय का आतंक नहीं होता है.
TRENDING NOW
3/5
हरिमन-99 किस्म की खासियतें
सेबी की हरिमन-99 (Hariman 99) किस्म को हिमाचल के बिलासपुर के एक किसान हरिमन शर्मा ने विकसित किया है. हरिमन ने अपने बागान में इस किस्म को विकसित किया है. इसकी क्वालिटी परखी हुई है. HRMN-99 लो चिलिंग सेब है जो निचले हिमाचल प्रदेश जो कि समुन्द्र तल से मात्र 700 मीटर ऊंचाई व 40 डिग्री से 46 डिग्री में तपती धरती पर भी सफलता पूर्वक आम व अनार के साथ तैयार हो सकता है.
4/5
सेब के बाग लगाने का सही समय
5/5