जीरो टिलेज मशीन से करें धान की सीधी बुआई, कम खर्च में होगी तगड़ी कमाई
Written By: संजीत कुमार
Tue, Jun 13, 2023 01:42 PM IST
DSR: पूरे देश में बड़े पैमाने पर धान की खेती की जाती है. इसमें 50 फीसदी खेती वर्षा आधारित क्षेत्रों में की जाती है. बारिश न होने की स्थिति में किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. किसान धान की सिंचाई के लिए नहर या बोरवेल पर निर्भर रहते हैं. दूसरी ओर, इन दिनों कृषि मजदूरों का खेती की अपेक्षा उद्योग-धंधे और अन्य काम में ज्यादा संलिप्ता होने के कारण धान की परंपरागत खेती ने बढ़ती लागत एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. ऐसे में धान की सीधी बुवाई किसानों के लिए एक बेहतर विकल्प बनती जा रही है.
1/4
लागत में आती है कमी
2/4
DSR तकनीक क्या है?
TRENDING NOW
3/4
कम पूंजी में धान की फसल से अच्छी उपज
डीएसआर तकनीक के तहत धान रोपी ड्रिल मशीन की मदद से खेत में जमीन के अंदर डाल देता है और साथ-साथ खरपतवार नाशक का छिड़काव किया जाता है. DSR पद्धति ना केवल पानी की बचत करती है बल्कि श्रमिकों की कमी का भी समाधान करता है. यह वास्तव में पर्यावरण हितैषी तकनीक है जिसमें कम पानी, थोड़ी सी मेहनत और कम पूंजी में धान की फसल से अच्छी उपज और कमाई की जा सकती है.
4/4