मालामाल बनाने वाली खेती; एक बार लगाएं, 80 साल तक कमाएं, सरकार दे रही सब्सिडी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, May 25, 2024 04:31 PM IST
Coconut Farming: बिहार में अब नारियल की खेती से किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. अब तक आम, लीची, केला, अमरूद, पपीता आदि फसलों पर किसानों को अनुदान दिया जा रहा था. बिहार सरकार ने पहली बार उद्यानिकी में नारियल को भी शामिल किया है. किसान नारियल की खेती (Coconut Cultivation) से अपनी आय बढ़ा सकते हैं. नारियल के पेड़ 60 से 80 वर्ष तक फल देते हैं.
1/5
पहले आओ-पहले पाओ
2/5
किसान को अधिकतम 4 हेक्टेयर का फायदा
TRENDING NOW
3/5
मिलेगा 75 फीसदी अनुदान
4/5