हीट वेव ने बढ़ाई बिहार के किसानों की टेंशन, लीची के उत्पादन में कमी आशंका
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Apr 14, 2023 06:03 PM IST
Heat Wave on Litchi Production: बिहार का मुजफ्फरपुर लीची (Litchi) के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इस साल लीची के किसान पैदावार को लेकर आशंकित है. अप्रैल महीने में ही राज्य के कई जिलों में हीट वेव के कारण लीची, खासकर चाइना लीची (Chinese Litchi) के उत्पादन के कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है. (Image- Canva)
1/5
लीची के लिए सही नहीं है 40 डिग्री तापमान
2/5
70 से 80% तक कम हो सकता है चीनी लीची का उत्पादन
उन्होंने कहा कि शाही प्रजाति के लीची में तो 20 प्रतिशत कमी होने की संभावना है लेकिन चाइना लीची के उपादन 70 से 80 फीसदी तक कम होने का अनुमान है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी और ज्यादा बहुत कुछ नहीं बोला जा सकता है. उनका कहना है कि इस बार व्यापारियों की मांग के अनुसार दूसरे प्रदेश व महानगरों में लीची नहीं भेज पाएंगे. (Image- Canva)
TRENDING NOW
3/5
भारत में 97.91 हजार हेक्टेयर में होती है लीची की खेती
4/5
बिहार में 308.06 हजार मैट्रिक टन लीची का उत्पादन
5/5