Success Story: रसायनिक खेती छोड़ मिजो किसान ने अपनाई ये खेती, सात गुना बढ़ गई कमाई, पीएम मोदी ने की तारीफ
Organic Farming: जैविक खेती आम लोगों और भूमि, दोनों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है. रसायन-मुक्त उपजों का बाजार सात गुना से अधिक बढ़ गया है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Success Story: मिजोरम के किसान ने खेती का तरीका बदलकर अपनी कमाई सात गुना बढ़ा ली है. मिजोरम के आइजोल के किसान शुयाया राल्ते ने जैविक खेती (Organic Farming) को अपनाकर अपनी कमाई बढ़ाई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के लाभार्थियों से बातचीत में जैविक खेती करने वाले मिजो किसान की अपनी आय सात गुना से अधिक बढ़ाने के लिए सराहना की.
मिजो किसान ने साल 2017 में रासायनिक खेती को छोड़ जैविक खेती (Organic Farming) को अपनाया. उसने अदरक (Ginger), मिजो मिर्च (Mizo chilly) और अन्य सब्जियों की जैविक खेती की.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 16वीं किस्त पाना है तो ये काम करवाना भूल न जाना
सात गुना बढ़ी कमाई
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
वह अपनी उपज को नई दिल्ली तक की अलग-अलग कंपनियों को बेचती हैं. इससे उनकी आय में बढ़ोतरी हुई है और यह 20,000 रुपये से बढ़कर 1,50,000 रुपये हो गई है. प्रधानमंत्री द्वारा बाजार में अपनी उपज बेचने के बारे में पूछे जाने पर, राल्ते ने कहा कि उत्तर पूर्वी क्षेत्र में मिशन ऑर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट (Organic Value Chain Development) के तहत एक बाजार बनाया गया है जहां किसान बिना किसी बाधा के अपनी उपज बेच सकते हैं.
प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि देश में कई किसान जैविक खेती (Organic Farming) को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और राल्ते जैसे उत्तर पूर्व के दूर-दराज के इलाकों के किसान इसके लिए मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि जैविक खेती आम लोगों और भूमि, दोनों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें- किसानों को बड़ा तोहफा, अब अरहर के अलावा दूसरी दालों को ऑनलाइन सरकार को सीधे दाल बेच सकेंगे किसान
सात गुना बढ़ा रसायन-मुक्त उपज का बाजार
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 9 वर्षों के दौरान रसायन-मुक्त उपज का बाजार सात गुना से अधिक बढ़ गया है, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य भी बेहतर हुआ है. उन्होंने जैविक खेती (Organic Farming) करने वाले किसानों का धन्यवाद किया और अन्य लोगों से भी खेती की इस विधि को अपनाने का आग्रह किया.
04:30 PM IST